पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक अधेड़ ने कुल्हाड़ी से वारकर अपनी पत्नी को मार डाला। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसे बोरी में रखी उड़द को लेकर जानकारी नहीं थी। पति के पूछने पर उसने इनकार किया तो जान ले ली। वारदात 25 जनवरी की है। महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अगले दिन आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नक्सल प्रभारी अंदरूनी गांव सिकसोड़ थाना क्षेत्र का है।
पत्नी के मना करने पर किया विवाद
जानकारी के मुताबिक, आमकोट गांव निवासी तिजोन बाई, उसका बेटा तोमन उसेंडी सहित परिवार के लोग घर में ही थे। इसी दौरान रात करीब 8 बजे तिजोन का पति धनीराम उसेंडी घर पहुंचा। उसने कमरे के अंदर रखी बोरी में भरी उड़द और मड़िया के बारे में पूछा। तिजोन ने इस पर जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद धनीराम भड़क गया। उसने पत्नी पर चिल्लाते हुए कहा कि घर में रखी थी, तो कैसे नहीं देखी।
कुल्हाड़ी से जबड़े पर किया वार
आरोप है कि इसके बाद धनीराम ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। फिर पास में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और तिजोन बाई के ऊपर वार कर दिया। हमले में कुल्हाड़ी का वार तिजोन बाई के जबड़े पर लगा और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। रात होने के कारण तिजोन बाई के बेटे तोमन ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। अगले दिन कोटवार और सरपंच को बताया।