अमरकंटक। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में नर्मदा जंयती पर बड़ा हादसा हुआ है. अमरकंटक के होटल शुभम में भीषण आग लग गई. किचन में 6 सिलेंडर भी रखे हुए थे. गनीमत रही कि सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना की सूचना मिलने क बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और उनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन होटल के किचन में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया है. आग लगने का कारण अज्ञात है.
बता दें तीन दिवसीय अमरकंटक महोत्सव भी मनाया जा रहा है. जिससे अमरकंटक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. यह होटल नर्मदा कुंड के काफी करीब है. जिससे प्रशासन की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया.