हरदा में 13 पुलिसवालों के घरों के ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों की चोरी
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में चोरों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नई और पुरानी पुलिस लाइन में 13 पुलिसवालों के घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल ले उड़े। चोरों ने अजाक्स के डीएसपी सहित 13 पुलिस वालों के सरकारी क्वार्टर के तालों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पुलिस के क्वार्टर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की चोरी की है। पुलिस लाइन में एक साथ चोरों ने 13 क्वार्टर को निशाना बनाया है। एसपी हरदा ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि छोटी हरदा के पास बनी नई पुलिस लाइन के क्षिप्रा के ब्लाक के 4, ताप्ती 3, बेतवा 1, सिंध में 1 क्वार्टर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर सहित अन्य तीन पुलिस वालों के घरों के ताले टूटे हैं। इस मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि 8-9 मकानों के ताले टूटे हैं, जबकि 3-4 मकान में चोरी हुई है। एसपी के अनुसार 5-6 लाख की चोरी हुई है।