ACCIDENT BREAKING: अनूपपुर में 23 लोग हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार, कई लोग खून से लहूलुहान, इतने की हुई मौत…
अनूपपुर: जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. मैहर से वापस लौटते वक्त एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 22 लोग जख्मी हो गए हैं. जबकि एक 16 साल की लड़की की मौके पर मौत हो गई. कई गंभीर रुप से घायलों को अनूपुपर से शहडोल रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, अनूपपुर के धनगवा गांव के रहने वाले पटेल समाज के लोग 4 बच्चों के मुंडन कराने के लिए 19 अक्टूबर को पिकअप से लगभग 25 लोग मैहर गए थे. 20 अक्टूबर को मैहर में मुंडन कराने बाद लौटते समय कोतवाली अनूपपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्र,43 में कोदैली के पास हादसे का शिकार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर की सुबह 3:00 बजे के ड्राइवर सुनील पटेल को अचानक झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर रोड से धान लगे खेत में पलट गई, जिससे कीर्ति पटेल की अनूपपुर अस्पताल लाने के पहले अंदरूनी चोट की वजह से मौत हो गई.
वहीं पिकअप में सवार 22 लोगों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. चोट आने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है, दो महिलाओं को गंभीर चोट होने पर बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है.
हादसे की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. कीर्ति पटेल के शव का पंचनामा और शव परीक्षण कराने बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.