छत्तीसगढ़स्लाइडर

Rajnandgaon: दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट, सिविल इंजीनियर को पिस्टल दिखा बनाया बंधक; सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बदमाशों ने शनिवार को एक सिविल इंजीनियर के घर में लूट की। बदमाश घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे हुए थे। इस दौरान सिविल इंजीनियर पहुंचा तो उसे पिस्टल दिखाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद 50 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। किसी तरह इंजीनियर घर से बाहर निकला और फिर पुलिस को सूचना दी। भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है। 

इंजीनियर लौटा तो एक बदमाश बाहर खड़ा था

जानकारी के मुताबिक, शहर से करीब सात किमी दूर नेशनल हाईवे-53 पर गार्डन सिटी कॉलोनी है। इस कॉलोनी में सिविल इंजीनयर पंकज साहू रहते हैं। वह शनिवार को किसी काम से बाहर गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था। वह दोपहर करीब दो बजे लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और एक युवक बाइक लेकर बाहर खड़ा था। पंकज ने उससे खड़े होने का कारण पूछा तो बोला कि घूमने के लिए आया हूं। 

दरवाजा खुला देख पंकज अंदर घुसा तो बनाया बंधक

इसके बाद पंकज घर के अंदर जैसे ही घुसा उसने पीछे से आकर पिस्टल तान दी और अपने साथी के साथ मिलकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी में रखे रुपये लेकर भाग निकले। पंकज किसी तरह से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और परिजनों के साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन बदमाश भाग चुके थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर उसमें बाइक सवार बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं। 

एक और मकान में की लूट की कोशिश, पर नाकामयाब रहे

इंजीनियर पंकज साहू ने बताया कि वह डिजाइनिंग का काम भी करता है। दोपहर को वह खाना खाने घर पहुंचा तो दो बदमाश वहां मौजूद थे। इससे पहले भी इन बदमाशों ने एक घर में लूट का प्रयास किया था, लेकिन खाली हाथ ही भागना पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाया। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद कॉलोनी के लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी डरे हुए हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

Source link

Show More
Back to top button