Pravasi Bharatiya Divas: मोदी के आने से पहले जमकर हुआ हंगामा, प्रवेश न मिलने से नाराज दिखे एनआरआई


प्रवासी भारतीय दिवस में आए एनआरआई को प्रवेश से रोका तो उन्होंने हंगामा किया।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही हंगामा हो गया। एनआरआई की बढ़ती भीड़ को देखकर प्रवेश रोक दिया गया। उनसे कहा गया कि वे हॉल में मेगा स्क्रीन पर ही कार्यक्रम को देखें। इससे एनआरआई भड़क गए और कहने लगे कि इतने पैसे खर्च कर आए हैं और टीवी पर कार्यक्रम देखने को कहा जा रहा है।
इंदौर में #प्रवासी_भारतीय_दिवस सम्मेलन में भाग लेने आए प्रवासी भारतीयों को सम्मेलन स्थल पर जाने से रोका तो वे भड़क गए। कह रहे हैं कि इतना पैसा खर्च कर हम यहां आए और कह रहे हैं कि टीवी पर देखो… #PravasiBharatiyaDivas #PravasiBhartiyaDivas2023 pic.twitter.com/CcXgKXVmJ4
— Amar Ujala Madhya Pradesh (@AU_MPNews) January 9, 2023
दरअसल, सम्मेलन में भाग लेने के लिए 70 देशों से 3500 से अधिक प्रतिनिधि पहुंचे हैं। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन हॉल में क्षमता से अधिक एनआरआई पहुंचने की वजह से आयोजकों को प्रवेश रोकना पड़ा। साथ ही प्रधानमंत्री के आने से पहले सुरक्षा इंतजामों का भी प्रश्न था। इससे एनआरआई भड़क गए। उन्होंने काफी दिन पहले रजिस्ट्रेशन करा रखा था। उन्हें कहा जा रहा है कि वे सम्मेलन हॉल के बाहर बड़ी स्क्रीन पर ही कार्यक्रम को देखें। इस वजह एनआरआई भड़क गए और मीडिया के सामने अपना गुस्सा उतारते दिखे। एक एनआरआई ने कहा कि हम लाखों रुपये खर्च कर यहां पहुंचे हैं और यहां कहा जा रहा है कि बड़ी स्क्रीन पर देखिये। यह शर्मनाक है। यह तो हम घर पर टीवी पर ही देख लेते। इतने लाखों रुपये खर्च करने का क्या फायदा? एनआरआई के हंगामे के बाद मीडिया को भी कुछ देर के लिए बाहर निकाल दिया गया।
मीडिया को भी बाहर निकाला
हंगामा बढ़ता देख आयोजकों ने कुछ देर के लिए मीडिया को वहां से बाहर किया। देरी से पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। उन्हें भी सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखा गया।