MP News: फेंसिंग में फंस गया तेंदुआ, दो घंटे की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ा


कटनी में फेंसिंग में फंसा तेंदुआ।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कटनी जिले के पौंड़ी ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत जा रहे ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र की फेंसिंग में एक तेंदुए को फंसा देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। दो घंटे की मशक्कत के बाद बांधवगढ़ से आई टीम ने उसका रेस्क्यू किया। बाद में उसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने तेंदुए को फेंसिंग में फंसा देखा तो वन चौकी को सूचना दी। साथ ही डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। रेंजर, एसडीओ समेत वन विभाग के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ को दूर किया गया। रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ टीम से संपर्क किया गया। दो घंटे बाद उमरिया जिले से रेस्क्यू टीम पहुंची। उसने तेंदुए को बेहोश किया। फिर रेस्क्यू वैन में डालकर पहले तो उसका उपचार किया। फिर बांधवगढ़ नेशनल पार्क में उसे छोड़ दिया गया।
डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए तेंदुए की उम्र लगभग चार साल है। इसका वजन तकरीबन 40 से 45 किलो के बीच है। यह कटनी वन परिक्षेत्र कहवारा के कक्ष क्रमांक 84 की फेंसिंग में फंसा था। बांधवगढ़ की टीम ने उसका रेस्क्यू कर लिया है। उसे सामान्य चोटें आई थी। उपचार के बाद उसे बांधवगढ़ में छोड़ दिया गया।