MP News: सीडी मामले में साध्वी प्रज्ञा की एंट्री, बोली- नेता प्रतिपक्ष के काले कारनामों का जल्द खुलासा करुंगी


भोपाल: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आरएसएस के विरुद्व बोलने वालों को जवाब देने के लिए मैं तैयार हूं। गोविंद सिंह प्रतिक्षा करिए आपका काला इतिहास, आपके समक्ष नहीं पूरे प्रदेश और देश के समक्ष आने वाला है। अब अपने आप को संभालो। मैं सिर्फ बोलने नहीं बल्कि तैयारी कर रही हूं। मैं सिर्फ कुछ समय की प्रतीक्षा कर रही हूं। सांसद ने कहा कि लाहर के गोविंद सिंह जी भी है और लाहर की मैं भी हूं। मेरे पिताजी बड़े है। यह लोग कब आए मुझे मालूम हैं। तब से लेकर अब तक कि मैंने उनकी कुंडली निकाल दी तो वह कांग्रेस में नहीं कहीं रहने लायक नहीं बचेंगे। इसलिए गोविंद सिंह जी सावधान हो जाये। सांसद ने कहा कि गोविंद सिंह के पूरे कारनामे काले हैं। मैं कुछ समय की प्रतीक्षा कर रही हूं। मैं पूरे तरीके से खुलासा करुंगी।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कांग्रेस विधायक के हवाई फायर करने के मामले में कार्रवाई करने पर बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास आरएसएस और बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी है। इसके बाद से मध्य प्रदेश में सीडी पर सियासत गरमाई हुई है। वीडी शर्मा के सीडी को सार्वजनिक करने के बयान पर गोविंद सिंह ने उनको सीडी देखने अपने घर आमंत्रित किया।
बता दें सांसद प्रभा सिंह ठाकुर अंकुर मैदान में कर्मकांडी ब्राह्माणों के क्रिकेट आयोजन को देखने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि भोपाल हमारा अदभुत है। इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। यहां संस्कृत में कमेंट्री होती है। इसके साथ ही यह अचला पहना कर धोती कुर्ते में किक्रेट खेलते हैं। सांसद ने कहा कि हमारे ब्राह्माणों ने यह तय कर दिया कि भारतीय जो तय कर लेते है, वह कर लेते है। सांसद ने कहा कि संस्कृत देव भाषा है। आज मैंने भी समापन पर खेल का आनंद लिया।