

ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में मंगलवार शाम तेज रफ्तार ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गई। ट्रक पर लोहे की प्लेट भरी हुई थीं। हादसा इतना जबरदस्त था कि चालक का शव अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से केबिन काटकर शव को बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसा सक्ती थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक बिहार से लोहे की प्लेट लेकर रायगढ़ जा रहा था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे मसनिया गांव के पास पहुंचा था कि अनंयित्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में लगी लोहे की प्लेट केबिन तोड़कर अंदर घुस गई। इसके कारण चालक अंदर ही फंस गया और उसे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से केबिन काटकर शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान बिहार निवासी सतीश कुमार (28) के रूप में हुई है। हादसे में उसके सिर पर चोट लगी थी। इसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हुई है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। उनके आने के बाद अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया।