Aditya Pujan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 3 Jan 2023, 4:56 pm
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की जन अधिकार रैली शुरू हो चुकी है। आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं करने के विरोध में कांग्रेस ने ये महारैली आयोजित की है। इसमें शामिल होने प्रदेशभर से लोग पहुंचे हैं। प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साइंस कॉलेज ग्राउंड पर रैली में मौजूद हैं। दो दिसंबर को विधानसभा से आरक्षण विधेयक राजभवन भेजा गया था। अब तक राज्यपाल ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि विधेयक के कानून बनने के रास्ते में बीजेपी अड़ंगा लगा रही है। इसी का विरोध जताने कांग्रेस ने जन अधिकार रैली आयोजित की है।