स्लाइडरस्वास्थ्य

अनूपपुर में कोरोना अलर्ट: मास्क और सोशल डिस्टेंसिग है जरूरी, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां, CMHO ने लिया जायजा

अनूपपुर। कोरोना रिटर्न को देखते हुए केंद्र के साथ राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है. अनूपपुर जिला प्रशासन ने भी कोरोना से जुड़ी सेवाओं को लेकर अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जिला अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड और 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं. कुल 50 बेड तैयार किए गए हैं. कोरोना नियमों का पालन करने की लोगों से अपील भी की जा रही है. जिससे वायरस को दोबारा फैलने से रोका जा सके.

जिला चिकित्सालय अनूपपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने सिविल सर्जन एवं समस्त प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला स्तर पर एवं विकासखण्ड स्तर पर महामारी से संबंधित सभी उपकरणों और दवाओं की गहन व्यवस्था की जाए. लक्षण पाये जाने पर उनकी जांच कर इलाज किया जाए.

कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएमएचओ ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और आईसीयू बेड की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 20 ऑक्सीजन बेड और 30 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं. कुल 50 बेड तैयार किए गए हैं.

अनूपपुर जिले में चार पीएसए प्लांट हैं. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन, एक्स-रे की भी व्यवस्था है. जिला अस्पताल में दवाएं भी पर्याप्त हैं. जैसे ही कोरोना को लेकर निर्देश जारी होंगे उसी के अनुसार आगे की तैयारी की जाएगी. इसलिए मास्क औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है.

Show More
Back to top button