छत्तीसगढ़स्लाइडर

Congress Leader Murder: पिता, भाई और उसकी पत्नी ने कराई हत्या, शूटरों को 10 लाख में दी सुपारी, 13 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर और पूर्व कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी (42) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। इस मामले में पुलिस ने संजू त्रिपाठी के पिता जयनारायण त्रिपाठी और भाई कपिल त्रिपाठी सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संजू की हत्या के लिए पिता और भाई ने यूपी के पांच शूटरों को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। हालांकि शूटर अभी पकड़ से बाहर हैं। साजिश में कपिल की पत्नी सुतित्रा त्रिपाठी, उसकी मुंहबोली बहन, जीजा और भांजा भी शामिल थे। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या, थाने से 500 मीटर दूर वारदात, बदमाशों ने मारी पांच गोलियां

पत्नी से पूछताछ पर जयनारायण को हिरासत में लिया

एसएसपी पारुल माथुर ने रविवार रात इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद उसकी पत्नी किरण त्रिपाठी से पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि संजू का उसके पिता जयनारायण और भाई कपिल से संपत्ति को लेकर विवाद था। इस पर पुलिस ने जयनारायण को हिरासत में ले लिया। वहीं वारदात में प्रयुक्त कारें कोटा रोड स्थित ग्राम पौड़ी, भिलाई और मुंगेली रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास से बरामद कर ली गईं। 

गोद ली बेटी का बाप-बेटे कर रहे थे शारीरिक शोषण

इसके साथ ही जयनारायण के मोबाइल के डिटेल निकलवाए गए। पूछताछ और डिटेल में सामने आया कि जयनारायण के चार सगे बेटा-बेटी हैं। उसने एक बेटी को गोद लिया था। संजू त्रिपाठी उस बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था। जयनारायण पर भी संपत्ति कपिल को न देकर उसके नाम करने का दबाव बनाता था। इसके चलते कई बार वह संजू कई बार अपने पिता से मारपीट भी कर चुका था। यह भी सामने आया कि गोद ली हुई बेटी का जयनारायण भी जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर रहा था। 

एक माह पहले ही पहुंच गए थे शूटर

परिवार में चल रहे पैतृक संपत्ति विवाद के चलते जयनारायण, कपिल, गोद ली हुई बेटी सहित अन्य लोगों ने संजू की हत्या का षड्यंत्र रचा। इस दौरान पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग से यह भी पिता चला कि संजू की हत्या के बाद कपिल नेपाल भागने की फिराक में था। साजिश के तहत कपिल त्रिपाठी ने अपने दोस्त प्रेम श्रीवास के जरिए पांच शूटर्स को बुलाया था। उन्हें एडवांस में पांच लाख रुपये भी दिए गए। ये शूटर वारदात से करीब एक माह पहले ही बिलासपुर पहुंच गए थे। उनकी भी पहचान हो गई है। 

यह भी पढ़ें…Congress Leader Murder: पुलिस को संदिग्ध कार मिली, नंबर प्लेट बदले जाने की आशंका, पर 24 घंटे बाद भी शूटर दूर

झारखंड के सप्लायर से खरीदे गए हथियार

यूपी से आए शूटर्स को कपिल त्रिपाठी ने अपने फार्म हाउस में रुकवाया था। उन्हें हथियार उपलब्ध कराने के लिए कपिल और श्रीवास दोनों रायगढ़ के एक सप्लायर से मिले। उसे लेकर अंबिकापुर गए और वहां से झारखंड के एक सप्लायर के जरिए डेढ़ लाख रुपये की दो पिस्टल खरीदी और 10 कारतूस के लिए 50 हजार रुपये दिए। हथियार सप्लायर रायगढ़ के दो युवक और झारखंड के सप्लायर की भी पुलिस तलाश कर रही है। इस पूरे हत्याकांड का मास्टर माइंड कपिल ही है। 

Source link

Show More
Back to top button