वीडियो

Exclusive- राजेंद्रग्राम दारू भट्टी में लूटम-लूट: चाकू की नोक पर अधिक रेट में बेची जा रही शराब, कहीं अधिकारियों से सांठगांठ तो नहीं, देखें VIDEO

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के शराब भट्ठियों में बेतहासा लूट मची हुई है. मामला पुष्पराजगढ़ विधानसभा के राजेंद्रग्राम से सामने आया है, जहां चाकू की नोक पर अधिक रेट में शराब बेची जा रही है. यह शिकायत पहली दफा नहीं आई है, इससे पहले भी कई बार अधिक रेट में शराब बेचने के मामले आ चुके हैं या कहें कि रोजाना यहां एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बिक रही है, लेकिन इसकी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है या कहें की सांठगांठ से ही यह काला कारोबार चल रहा है. यही वजह है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और आगे भी होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही.

यह काला कारोबार का खेल कई महीनों से चल रहा है. राजेंद्रग्राम की शराब भट्टी में अधिकतर महंगी शराब एमआरपी से अधिक रेट में बेची जा रही है. बोलने के बावजूद यह कहकर नकार दिया जाता है कि लेना है तो लीजिए वरना रहने दीजिए.

राजेंद्रग्राम में खतरे में स्कूली बच्चियां ! सांसद और विधायक के गृहग्राम में जिम्मेदार मौन, छात्रावास के पास पंचायत ने फिर खुलवा दी शराब दुकान, क्या किसी अनहोनी का इंतजार ?

हद तो तब हो गई, जब शराब दुकान में मौजूद कर्मचारी पैसे लेने के बाद चाकू दिखाकर कहता है कि कितने रुपए दिए. उसे बताया भी गया कि ₹520 दिए हैं बावजूद इसके उसने पैसे वापस नहीं किए, बल्कि कह दिया कि तुम्हारा पूरा हो गया. जबकि शराब की एमआरपी रेट ₹449 है. इस तरह एक शराब में सीधे-सीधे ₹71 अधिक लिए गए हैं.

इसी तरह और महंगी ब्रांड में भी सौ डेढ़ सौ रुपए तक अधिक वसूले जाते हैं. आबकारी विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. अधिकारियों को कई बार फोन लगाया जाता है, फिर भी कार्रवाई नहीं होती है. राजेंद्र ग्राम की शराब दुकानों में अधिक रेट पर शराब बेचे जाने की जानकारी सभी को है. शराब प्रेमी भी जानते हैं कि अधिक रेट पर शराब बिक रही है, फिर भी उन्हें मजबूरी में लेना पड़ता है. क्योंकि कहते हैं मजबूरी का नाम महात्मा गांधी है और उसी गांधी से वो शराब खरीदते हैं.

इस बार राजेंद्रग्राम शराब भट्टी में चाकू की नोक पर अधिक रेट में शराब बेची गई है. जिसका बकायदा वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायत पहली दफा नहीं आई है, फिर भी मलाल है कि कोई अधिकारी कार्रवाई करे. अब देखना होगा कि आगे क्या एक्शन लिया जाता है.

Show More
Back to top button