Indore News: इंदौर का माहेश्वरी समाज 25 प्रवासी भारतीय मेहमानों का रुकवाएगा अपने घरों में


सूची सौपतेे माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आनेवाले मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए विभिन्न समाज और सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। माहेश्वरी समाज ने भी इस मामले में पहल की है।25 प्रवासी भारतीय मेहमानों की मेहमाननवाजी माहेश्वरी समाज करेगा आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा से मिलकर माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने इसकी पेशकश की। इस दौरान समाज के 25 परिवारों की सूची चावड़ा को सौंपी सूची, जिनके यहां प्रवासी भारतीय ठहरेंगे।
इंदौर जिला माहेश्वरी समाज का प्रतिनिधिमंडल इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जनवरी माह में आयोजित प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में आनेवाले मेहमानों के स्वागत और मेहमान नवाजी का प्रस्ताव श्री चावड़ा के समक्ष रखा।
प्रवासी सम्मेलन मेें आने वाले मेहमानों को इंदौर के परिवार अपने घरों मेें भी रुकवाना चाहते है। सम्मेलन के लिए होम स्टे की जिम्मेदारी इंदौर विकास प्राधिकरण ने ली है। अभी तक 80 से ज्यादा परिवारों ने इसके लिए पेशकश की है। कुछ समाज भी इसके लिए आगे आ रहे है। माहेश्वरी समाज ने 25 प्रवासी मेहमानों के अतिथि सत्कार और ठहराने की जिम्मेदारी ली है। यह परिवार मेहमानों को मालवी व्यजंन भी बनाकर खिलाएंगे। आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने समाज की इस पहल की प्रशंसा की।
इस मौके पर माहेश्वरी समाज के जिलाअध्यक्ष राजेश मुंगड़, इंदौर जिला माहेश्वरी समाज के प्रचार मंत्री अजय सारडा, सत्यनारायण बाहेती, अशोक डागा, रूपेश भूतड़ा, सुधीर तोषनीवाल, प्रहलाद सेठ, जुगल किशोर राठी, सत्यनारायण गदिया, वासुदेव मालू, बलदेवदास जाजू, अमरचंद सोनी, मुरलीधर नवाल, पुष्प माहेश्वरी व प्रकाश मूंदड़ा आदि मौजूद थे।