

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दो शातिरों ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर पांच लोगों से 95 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पहले अपने ही रिश्तेदार को शिकार बनाया। फिर उसी के परिचित चार अन्य को भी स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही थी। जब नौकरी नहीं लगी तो लोगों ने अपने रुपये मांगे, पर आरोपी टालते रहे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी सनत रात्रे ने बताया की रामगोपाल दिनकर मेऊ का रहने वाला है। उसने मामला दर्ज कराया है कि शैलेंद्र मांडले उसका रिशेदार है। उसका घर में भी आना-जाना रहता था। आरोप है कि शैलेंद्र ने उसे स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय बनवाने का झांसा दिया। इसके लिए तीन लाख रुपए मार्च में ले लिए। शैलेंद्र की बातों में आकर रामगोपाल ने गांव के ही चार परिचितों को भी इस बारे में बताया।
इस पर चारों को भी रामगोपाल ने शैलेंद्र से मिलवा दिया। शैलेंद्र ने सभी को अलग-अलग विभाग में नौकरी लगवाने की बात करते हुए उनसे रुपये ले लिए। उनमें नरेश टंडन से शिक्षक के लिए 15 हजार, 64 साल के बुजुर्ग तेरसराम कुर्रे को वार्ड ब्वॉय बनाने के लिए एक लाख 50 हजार, रामगोपाल को फुट विभाग में नौकरी दिलवाने डेढ़ लाख, धरमलाल से दो लाख ले लिए। रुपये देने के पांच माह बाद भी नौकरी नहीं मिली।