स्लाइडर

MP News: इंदौर लॉ कॉलेज में PFI कनेक्शन! गृहमंत्री बोले दोषियों के प्रोफाइल की करा रहे जांच

ख़बर सुनें

इंदौर शासकीय नवीन लॉ कॉलेज मामले में विवादित किताब का मामले में सरकार की कार्रवाई बढ़ती जा रही है। कॉलेज के प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक को संस्पेड और तीन गेस्ट टीचर को बर्खास्त करने के बाद अब मामले में दोषियों के पीएफआई कनेक्शन की जांच की जा रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। उनको सस्पेंड कर दिया गया है। अब उनके प्रोफाइल की जांच की जा रही है। इसमें उनके देशद्रोही तत्व, पीएफआई और समाज विरोधी तत्वों से कनेक्शन की जांच की जा रही है। इसमें कोई कनेक्शन मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें इससे पहले गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान और डॉ. मिर्जा मौजीज बेग को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं, तीन अन्य गेस्ट टीचर को फालेन आउट कर दिया है। शासकीय नवीन लॉ कॉलेज की लाइब्रेरी में हिंदुओं के खिलाफ भड़काने वाली विवादित किताब मिलने के बाद से मामला गरमाया हुआ है। एबीवीपी के छात्रों की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।  

इस मामले में पुलिस ने प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान, सहायक प्राध्यपक डॉ. मिर्जा मौजीज बेग, किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान और अमर लॉ पब्लिकेशन के खिलाफ केस दर्ज किया था। किताब की लेखिका फरहत एफआईआर के बाद से ही गायब हो गई थी। गुरुवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने उनको पुणे से गिरफ्तार किया है। वह पुणे के अस्पताल में अपना इलाज करा रही है। उनकी दोनों किडनी फेल है। वहां उनका डायलिसिस चल रहा था। पुलिस ने उनको मौके पर गिरफ्तार कर जमानत दे दी और उनको पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

विस्तार

इंदौर शासकीय नवीन लॉ कॉलेज मामले में विवादित किताब का मामले में सरकार की कार्रवाई बढ़ती जा रही है। कॉलेज के प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक को संस्पेड और तीन गेस्ट टीचर को बर्खास्त करने के बाद अब मामले में दोषियों के पीएफआई कनेक्शन की जांच की जा रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। उनको सस्पेंड कर दिया गया है। अब उनके प्रोफाइल की जांच की जा रही है। इसमें उनके देशद्रोही तत्व, पीएफआई और समाज विरोधी तत्वों से कनेक्शन की जांच की जा रही है। इसमें कोई कनेक्शन मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें इससे पहले गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान और डॉ. मिर्जा मौजीज बेग को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं, तीन अन्य गेस्ट टीचर को फालेन आउट कर दिया है। शासकीय नवीन लॉ कॉलेज की लाइब्रेरी में हिंदुओं के खिलाफ भड़काने वाली विवादित किताब मिलने के बाद से मामला गरमाया हुआ है। एबीवीपी के छात्रों की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।  

इस मामले में पुलिस ने प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान, सहायक प्राध्यपक डॉ. मिर्जा मौजीज बेग, किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान और अमर लॉ पब्लिकेशन के खिलाफ केस दर्ज किया था। किताब की लेखिका फरहत एफआईआर के बाद से ही गायब हो गई थी। गुरुवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने उनको पुणे से गिरफ्तार किया है। वह पुणे के अस्पताल में अपना इलाज करा रही है। उनकी दोनों किडनी फेल है। वहां उनका डायलिसिस चल रहा था। पुलिस ने उनको मौके पर गिरफ्तार कर जमानत दे दी और उनको पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

Source link

Show More
Back to top button