छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh News: ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में दो गिरफ्तार, टी-शर्ट के अंदर छिपा रखा था मादक पदार्थ

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां रायपुर एयरपोर्ट से ड्रग सप्लाई करने करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एक कूरियर पार्सल में भेजी गई टी शर्ट के अंदर ड्रग छिपाकर रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान दीप्ति भारद्वाज और संदीप कुमार चंद्रकर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सी- 54 सेक्टर 05 देवेन्द्र नगर, कृषि उपज मण्डी के पास रायपुर स्थित मारूति कूरियर कंपनी के अहमदाबाद में लिगल हेड राम यादव ने क्षेत्रीय निदेशक एनसीबी इंदौर को सूचना दी कि मारूति कूरियर के रायपुर स्थित शाखा में एक पार्सल में संदिग्ध ड्रग होने की संभावना है। जिस पर थाना देवेन्द्र नगर, एसीसीयू एवं एनसीबी इंदौर की टीम कूरियर कंपनी पर पहुंची। वहां एक संदिग्ध पार्सल दिखाया गया जिसे खोलकर देखने पर उसमें एक टी-शर्ट के अंदर एक खाकी रंग के गत्ते के पर 4 पारदर्शी पॉलीथीन टेप के माध्यम से चिपकाई गई थी, जिसमें सफेद क्रिस्टल नुमा पदार्थ मिला। जिसमें रखे संदिग्ध पदार्थ की ड्रग डिटेक्शन किट चैक किया गया तो, वह अवैध मैथाफेटामाईन ड्रग निकला। पार्सल के भेजने और पाने वाले के बारे में जानकारी की गई।

दीप्ति रानी भारद्वाज पुत्री सरिता भारद्वाज निवासी पाली कोरबा छत्तीसगढ़ ने पार्सल संदीप कुमार चंद्राकर पुत्र शंकर निवासी महामाया चैक पीढ़ी वार्ड 3 महासमुंद छत्तीसगढ़ को भेजा था। पुलिस ने दीप्ति रानी भारद्वाज एवं संदीप कुमार चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर संदीप चंद्राकर द्वारा बताया गया कि ड्रग को उसके दोस्त मानस निवासी दिल्ली द्वारा उसे दिया गया था, जिसे दीप्ति रानी भारद्वाज द्वारा मारूति कूरियर रायपुर में संदीप के नाम से कूरियर किया गया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन ग्राम मैथाफेटामाईन ड्रग तथा घटना से संबंधित अल्टो कार बरामद की है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। यहां रायपुर एयरपोर्ट से ड्रग सप्लाई करने करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एक कूरियर पार्सल में भेजी गई टी शर्ट के अंदर ड्रग छिपाकर रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान दीप्ति भारद्वाज और संदीप कुमार चंद्रकर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सी- 54 सेक्टर 05 देवेन्द्र नगर, कृषि उपज मण्डी के पास रायपुर स्थित मारूति कूरियर कंपनी के अहमदाबाद में लिगल हेड राम यादव ने क्षेत्रीय निदेशक एनसीबी इंदौर को सूचना दी कि मारूति कूरियर के रायपुर स्थित शाखा में एक पार्सल में संदिग्ध ड्रग होने की संभावना है। जिस पर थाना देवेन्द्र नगर, एसीसीयू एवं एनसीबी इंदौर की टीम कूरियर कंपनी पर पहुंची। वहां एक संदिग्ध पार्सल दिखाया गया जिसे खोलकर देखने पर उसमें एक टी-शर्ट के अंदर एक खाकी रंग के गत्ते के पर 4 पारदर्शी पॉलीथीन टेप के माध्यम से चिपकाई गई थी, जिसमें सफेद क्रिस्टल नुमा पदार्थ मिला। जिसमें रखे संदिग्ध पदार्थ की ड्रग डिटेक्शन किट चैक किया गया तो, वह अवैध मैथाफेटामाईन ड्रग निकला। पार्सल के भेजने और पाने वाले के बारे में जानकारी की गई।

दीप्ति रानी भारद्वाज पुत्री सरिता भारद्वाज निवासी पाली कोरबा छत्तीसगढ़ ने पार्सल संदीप कुमार चंद्राकर पुत्र शंकर निवासी महामाया चैक पीढ़ी वार्ड 3 महासमुंद छत्तीसगढ़ को भेजा था। पुलिस ने दीप्ति रानी भारद्वाज एवं संदीप कुमार चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर संदीप चंद्राकर द्वारा बताया गया कि ड्रग को उसके दोस्त मानस निवासी दिल्ली द्वारा उसे दिया गया था, जिसे दीप्ति रानी भारद्वाज द्वारा मारूति कूरियर रायपुर में संदीप के नाम से कूरियर किया गया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से तीन ग्राम मैथाफेटामाईन ड्रग तथा घटना से संबंधित अल्टो कार बरामद की है। 

Source link

Show More
Back to top button