मध्यप्रदेश

सरकारी जमीन में प्राइवेट काम: किरगी में बजाज शोरूम संचालक करा रहा था JCB से खुदाई, पाइपलाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद, लोगों ने की ये मांग

पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम के किरगी में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बजाज शोरूम के संचालक जेसीबी से अपना पर्सनल काम करा रहा था, तभी नलजल योजना के तहत बनी पाइपलाइन फट गई है, जिससे लाखों लीटर पानी खराब हो गया. इससे इलाके में पानी सप्लाई बंद है. हैरानी की बात ये है कि बिजली लाइन चालू थी, इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. मामले में जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र ग्राम में विधायक फुंददेलाल सिंह मार्को के घर के सामने खुदाई चल रही थी. JCB से खुदाई करते समय पाइपलाइन फटी है. इससे आवागमन में भी लोगों को परेशानी हुई है. इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले पाइपलाइन के बारे में जानकारी ले लेना था, इसके बाद खुदाई करना चाहिए था. बजाज शो रूम की लापरवाही से लाखों लीटर पानी खराब हुआ है. आवागमन भी बाधित हुई. इतना ही नहीं कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

बता दें कि पेयजल आपूर्ति के लिए नगर में बिछी पाइप लाइन जेसीबी मशीन के दबाव से फट गई है. किरगी में पाइप लाइन फटने की वजह से पूरा कस्बा पेयजल समस्या से जूझ रहा है. वहीं जिम्मेदार मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक बजाज शो रूम की लापरवाही सामने नहीं आई थी तब, तक लोगों को ये चमत्कार लग रहा था, उनको लग रहा था कोई दैविक शक्ति की वजह से पानी का बौछार निकल रहा है, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि खुदाई की वजह से पानी निकल रहा है. सारा मामला पानी की तरह साफ हो गया.

बहरहाल, लोगों को बूंद बूंद पानी ले लिए इधर उधर जूझना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने प्राइवेट काम के कारण सरकारी योजनाओं को धराशायी करने में जुटे हुए हैं. प्रशासन भी इस लापरवाही को लेकर शांत है. खुदाई के लिए इजाजत लेना अनिवार्य था, लेकिन लोग खुद को सिस्टम समझते हैं, जिससे आज किरगी में लापरवाही साफ देखने को मिली. अब लापरवाहों पर क्या कार्रवाई होती ये आने वाला वक्त ही बताइएगा या उन्हें यूं ही छोड़ दिया जाएगा.

Show More
Back to top button