देश - विदेशस्लाइडर

BSNL का पूरे साल भर का प्लान 797 रुपये में, डेली 2GB और अनलिमिटिड कॉलिंग 365 दिनों तक, Jio भी छूट गया पीछे

अगर आप साल भर की वैधता वाला कोई नया प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं तो आपको एक बार सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्रीपेड प्लान पर भी नजर डालनी चाहिए। जी हां बेशक निजी क्षेत्र की कंपनियों की तरह आपके ज्यादा तेज स्पीड नहीं मिलेगी, लेकिन आपको ऐसे फायदे मिलेंगे जो कि कोई भी निजी क्षेत्र की कंपनी प्रदान नहीं करती है। BSNL का 797 रुपये वाले प्लान आता है, जिसमें डेली डाटा, कॉलिंग से लेकर अन्य बेहतरीन फायदे मिलते हैं। मगर हम बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना इसी बजट में आने वाले एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के प्लान से करके भी बता रहे हैं। ताकि आप अपने लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान का चयन कर पाएंगे।

BSNL का 797 रुपये वाला प्लान: BSNL के 797 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो सकती है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान फ्रीबीज की वैधता 60 दिनों के लिए प्रदान करता है।

Airtel का 779 रुपये वाला प्लान: Airtel के 779 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डाटा उपलब्ध है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 90 दिनों की वैधता मिलती है। टॉकटाइम की बात करें तो यह अनलिमिटेड टॉकटाइम के साथ आता है। SMS की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 SMS प्रदान किए जाते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है।

Jio का 749 रुपये वाला प्लान: Jio के 749 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 90 दिनों तक चलता है। टॉकटाइम की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड टॉकटाइम का लाभ मिलता है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो तो इस प्लान में Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है, जिनसे आप इंफॉर्मेशन के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का लाभ ले सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button