धूमधाम से हुई डॉगी की शादी, हल्दी-मेहंदी और बारात में जमकर नाचे लोग! देखें वीडियो

कपल के पालतू कुत्ते का नाम स्वीटी था, जिसकी शादी एक भारतीय शादी की सभी रस्मों का पालन करते हुए पड़ोस के कुत्ते शेरू से की गई थी। शादी समारोह का एक वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है। रविवार रात को शेरू और स्वीटी ने फेरे लिए और लोगों ने कुत्ते की शादी में खूब डांस किया। कुत्तों के मालिकों ने अपने पड़ोसियों को भी 100 निमंत्रण कार्ड भेजे थे, जो शादी के फंक्शन में बाराती के तौर पर शामिल हुए थे।
स्वीटी की अभिभावक सविता उर्फ रानी ने कहा कि ‘मैं एक पेट लवर हूं और कपल के तौर पर हम पालतू जानवरों की देखभाल करते थे। मेरा कोई बच्चा नहीं है इसलिए स्वीटी हमारा बच्चा है। मेरे पति मंदिर जाते थे और जानवरों को चराते थे और तीन साल पहले एक दिन एक आवारा कुत्ता उनके पीछे आया। हमने उसका नाम स्वीटी रखा। सब कहते थे कि हमें स्वीटी की शादी कर देनी चाहिए। हमने इस पर चर्चा की और फिर आखिरकार सिर्फ 4 दिनों में एक प्रोग्राम बनाया गया। हमने सभी रीति-रिवाजों का पालन करने का फैसला किया।”
वहीं शेरू की मालकिन ने कहा कि ‘बीते 8 वर्षों से शेरू हमारे साथ है। हमने उसे हमेशा अपने बच्चे की तरह ही समझा है। हमने अपने कुत्तों की शादी के बारे में अपने पड़ोसियों से ऐसी ही बात की थी, लेकिन बाद में हमने इसे गंभारता से लिया। सविता के पति ने बताया कि स्विटी उनकी बेटी की तरह है, शादी की तैयारी के लिए हमने बर्तन और साड़ियां खरीदी हैं जो हम शादी की सामान्य तैयारी के लिए करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।