60 Km रेंज और रेसिंग कार फीचर्स के साथ आता है Red Bull का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खासियतें

Red Bull रेसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर RBS#01 की कीमत 6,000 डॉलर (करीब 4.86 लाख रुपये) रखी गई है, जिस कीमत पर भारत में Maruti Alto 800 कार को खरीदा जा सकता है। ई-स्कूटर के प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए 600 डॉलर की राशि जमा करानी होगी। फिलहाल इसकी डिलीवरी को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
रेड बुल रेसिंग ई-स्कूटर आरबीएस#01 रेड बुल के पारंपरिक लाल और काले रंग की थीम के साथ आता है। यह रेस सर्किट पर पाई जाने वाली कारों में मिलने वाले फीचर्स के साथ आता है, जैसे कि ड्रिल ब्रेक, जो इसे बेहद कम समय में पूरी तरह से रोकने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 750W क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर पर चलता है, जो इसे 28 मील/घंटा (45 किमी/घंटा) की टॉप स्पीड पर पहुंचाने के लिए काफी है।
इसमें 760Wh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और कंपनी का दावा है कि यह ईवी को एक बार चार्ज करने पर 37 मील (करीब 60 किमी) की रेंज दे सकता है।
कुछ अन्य खासियतों की बात करें, तो रेड बुल रेसिंग ई-स्कूटर के बड़े पहिये मिलते हैं। कार्बन फाइबर डिजाइन RBS#01 को एक मजबूत बिल्ड देता है। इसका वजन 23 किलोग्राम है।