कार्तिक आर्यन साउथ की फिल्मों में करेंगे डेब्यू? जानिए ‘फ्रेडी’ एक्टर ने क्या कहा
Kartik Aaryan South Film Debut: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिलहाल हालिया रिलीज हुई ‘फ्रेडी’ की सफलता एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. ‘फ्रेडी’ में कार्तिक की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. फिलहाल एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं.
कार्ति के पास ‘शहजादा’ है जो अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ का रीमेक है. कार्तिक ने साउथ इंडियन फिल्म के हिंदी एडेप्टेशन में कान करने के बाद अब एक साउथ इंडियन फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है. जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है ‘भुल भुलैया 2’ एक्टर दक्षिण की फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं.
कार्तिक आर्यन करेंगे साउथ फिल्मों में डेब्यू?
कार्तिक हर जगह छाए हुए हैं. हर दिन एंटरटेनमेंट न्यूज में एक्टर सुर्खियां बटोर रहे हैं. और अब वह हर लैंग्वेज की फिल्म में काम कनरे की इच्छा भी जाहिर कर चुके हैं. दरअसल न्यू 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने इस बारे में बात की थी.
News Reels
एक्टर ने कहा कि वह हमेशा नंबर एक अभिनेता बनना चाहते थे और खुद के लिए एक जगह बनाना चाहते थे और उनकी ख्वाहिश थी कि फिल्म मेकर्स उन पर विश्वास करे कि कोई भी उनसे बेहतर भूमिका नहीं निभा सकता. कार्तिक ने कहा कि वह नहीं चाहते कि फिल्म मेकर्स उनके अलावा किसी और को देखें और उन्हें लगता है कि वह उस मुकाम तक पहुंच रहे हैं.
तमिल या तेलुगु फिल्म करना चाहते हैं कार्तिक
कार्तिक आर्यन ने यह भी कहा कि अगले साल वे उन्हें ही देखेंगे. इसके अलावा, उन्होंने किसी भी भाषा की फिल्में करने को लेकर भी बात की. कार्तिक ने बताया, “मैं किसी भी भाषा में फिल्में करने के लिए तैयार हूं, लेकिन यह पूरी तरह से स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है, लेकिन मैं एक तेलुगु या तमिल फिल्म करना पसंद करूंगा,”
कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन को ‘फ्रेडी’ में अलाया एफ के साथ नजर आए हैं. जल्द ही वह ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के पास कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी है. दोनों अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक फिर पर्दे पर साथ दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन