देश - विदेशस्लाइडर

मात्र 8999 रुपये में 5000mAh बैटरी, 5MP फ्रंट कैमरा से लैस Vivo Y02 लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo Y02 को भारत में नए एंट्री लेवल फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। चीनी कंपनी का यह 5जी स्मार्टफोन 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ 720×1600 रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। ऑक्टा कोर MediaTek प्रोसेसर वाले Vivo Y02 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 1टीबी तक स्टोरेज सपोर्ट करने वाले इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Vivo Y02 की कीमत और उपलब्धता 

कीमत की बात की जाए तो Vivo Y02 के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Orchid Blue और Cosmic Grey कलर में उपलब्ध है। बिक्री की बात करें तो यह वीवो ई-स्टोर के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि सटीक उपलब्धता तारीख का खुलासा होना बाकि है। आपको बता दें कि Vivo Y02 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को इंडोनेशिया में बीते महीने IDR 1,499,000 में लॉन्च किया गया था जो कि भारत के हिसाब से करीबन 8,000 रुपये हैं।
 

Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y02 एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। इस फोन में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन मोड प्रदान करती है और साथ ही साथ सेल्फी सेंसर के लिए इशमें वॉटरड्रॉप नॉट स्टाइल है। स्टोरेज के लिए इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो Vivo फोन में 8 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

फोन में फेस वेक फीचर भी दिया गया है जो यूजर्स को इसके फ्रंट कैमरे की मदद से इसे अनलॉक करने देता है। बैटरी का बात जाए तो Vivo के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.99mm, चौड़ाई 75.63mm, मोटाई 8.49mm और वजन 186 ग्राम है। प्रोसेसर के लिए यह ऑक्टा कोर MediaTek चिपसेट पर काम करता है जो कि Helio P22 SoC हो सकता है।

 

Source link

Show More
Back to top button