देश - विदेशस्लाइडर

ATM इस्तेमाल करते वक्त ये बातें जरूर रखें ध्यान, कहीं हैकर्स उड़ा न लें आपकी मेहनत की कमाई!

आजकल के डिजिटल युग में वैसे तो बैंकिंग और कैश से जुड़े हमारे काम अब ऑनलाइन तरीके से ही संभव हो रहे हैं। फिर भी, कई बार ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि एटीएम (ATM) पर जाना ही पड़ता है। मसलन, अगर आपका ऑनलाइन बैंक अकाउंट किसी वजह से उपलब्ध नहीं है, या फिर आपके पास ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस की सहूलियत नहीं है तो एटीएम पैसे निकालने या जमा करने का सबसे आसान तरीका बन जाता है। लेकिन आज के समय एटीएम का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ ऐसी बातें ध्यान रखनी चाहिएं जिससे कि आपके एटीएम कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल न कर सके। 
 

1. ATM कार्ड का इस्तेमाल किसी और को न करने दें

सबसे पहले जो बात आपको याद रखनी है, वो ये कि एटीएम का इस्तेमाल खुद ही करें। कई बार बड़े बुजुर्ग या कम पढ़ी लिखी महिलाएँ साथ में खड़े व्यक्ति की मदद ले लेते हैं, लेकिन ऐसा करना ठगों को लूट-मार करने का मौका देने जैसा भी साबित हो सकता है। अगर बहुत आवश्यकता हो तो आप एटीएम गार्ड की मदद ले सकते हैं, या फिर अपने किसी फैमिली मेंबर को भी साथ में लेकर जा सकते हैं। लेकिन सबसे सुरक्षित तरीका यही है कि जहां तक संभव हो सके, एटीएम कार्ड किसी और के हाथ में न दें। 
 

2. ATM की सुरक्षा की जांच करें

कई बार एटीएम ऐसे स्थानों पर लगे होते हैं जहां पर लोगों का आवागमन लगभग न के बराबर रहता है। ऐसे में हैकर्स और क्लोन करने वाले ठग एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर उसमें क्लोनिंग डिवाइस लगा देते हैं जिससे कि यूजर के कार्ड का क्लोन करके पैसा निकाला जा सके। आप ऐसे में एटीएम के की-पैड को अच्छे तरीके से जांच लें कि इसमें कोई गड़बड़ तो नहीं, या कहीं कोई छेड़छाड़ न की गई हो। 
 

3. ATM कार्ड का पिन नम्बर छिपाकर रखें

जब भी एटीएम में पैसा निकालने या जमा करवाने जाते हैं तो अपने कार्ड को इस्तेमाल करते समय की पैड पर उसका पिन नम्बर डालते हैं। ऐसे में आप ध्यान रखें कि आपके पास कोई दूसरा व्यक्ति हो या न हो, अपने दूसरे हाथ एटीएम पिन को छिपाकर ही डालें। कई बार हैकर्स कैमरा लगाकर कार्ड का पिन चुरा लेते हैं और फिर कार्ड क्लोनिंग के जरिए आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। इसके अलावा भी अगर साथ में कोई दूसरा व्यक्ति खड़ा है, तब भी एटीएम पिन को दूसरे हाथ से छिपाकर ही एंटर करें। 
 

4. ATM मशीन में जल रही लाइट करें चेक

जब भी आप एटीएम मशीन में कार्ड लगाने जाते हैं, वहां पर हरी या पीली लाइट आपको जलती हुई दिखाई देती है। अगर यह लाइट नहीं जल रही है तो आप एटीएम का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे में हो सकता है कि एटीएम के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई हो। 
 

5. बदलते रहें ATM पिन

आप अपने एटीएम का पिन नम्बर समय-समय पर बदलते रहें। बैंक भी आपको इसकी सलाह देता है। एक ही पिन नम्बर लम्बे समय तक रखना सुरक्षित नहीं माना जाता है। इसलिए एटीएम पिन बदलते रहें और किसी खास पैटर्न या एक जैसे अंकों का पिन न बनाएं। पिन में अलग अलग अंकों का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, जिसका कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से अंदाजा न लगा सके, मसलन आपकी बर्थ डेट, मोबाइल नम्बर के पहले या आखिरी चार अंक, एक साथ 4 जीरो (0000) या एक साथ 1 अंक चार बार (1111), इस तरह के पिन कभी इस्तेमाल न करें।  

Source link

Show More
Back to top button