स्लाइडर

Gwalior: भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटवाने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस-प्रशासन की टीम पर कर दिया पथराव

ख़बर सुनें

ग्वालियर जिले में मूर्तियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई है। यह पत्थरबाजी भितरवार तहसील के चरखा गांव में हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर घरों की छत से पत्थर फेंके। आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, लेकिन लोगों के आक्रोश के चलते गांव से वापस लौट गया।

दरअसल, शनिवार देर रात चरखा गांव में जाटव समुदाय के लोगों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर दिया था। जैसे ही इस बात की खबर सुबह पुलिस और प्रशासन को लगी तो मौके पर अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। क्योंकि जिस जमीन पर मूर्ति स्थापित की गई थी, वह सरकारी जमीन थी। ऐसे में प्रशासनिक आदेश पर अंबेडकर की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया, जिसको लेकर वहां के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने मौजूद पुलिस फोर्स और प्रशासन पर पत्थरबाजी कर दी।

इस दौरान तीन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहीं कुछ लोग भी इस घटनाक्रम में घायल हुए हैं। हालांकि, अब पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर रही है, जिन लोगों ने पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम पर पत्थर फेंके हैं।

आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है, जब ग्वालियर जिले में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर यह विवाद पैदा हुआ हो, दो महीने के अंतराल में भितरवार में ही दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां मूर्ति को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था, जिसमें राजनीति से जुड़े लोगों की अहम भूमिका भी नजर आई थी।

विस्तार

ग्वालियर जिले में मूर्तियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई है। यह पत्थरबाजी भितरवार तहसील के चरखा गांव में हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर घरों की छत से पत्थर फेंके। आनन-फानन में मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, लेकिन लोगों के आक्रोश के चलते गांव से वापस लौट गया।

दरअसल, शनिवार देर रात चरखा गांव में जाटव समुदाय के लोगों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर दिया था। जैसे ही इस बात की खबर सुबह पुलिस और प्रशासन को लगी तो मौके पर अधिकारी पहुंच गए। लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। क्योंकि जिस जमीन पर मूर्ति स्थापित की गई थी, वह सरकारी जमीन थी। ऐसे में प्रशासनिक आदेश पर अंबेडकर की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया, जिसको लेकर वहां के लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने मौजूद पुलिस फोर्स और प्रशासन पर पत्थरबाजी कर दी।

इस दौरान तीन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहीं कुछ लोग भी इस घटनाक्रम में घायल हुए हैं। हालांकि, अब पुलिस उन लोगों को चिन्हित कर रही है, जिन लोगों ने पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम पर पत्थर फेंके हैं।

आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है, जब ग्वालियर जिले में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर यह विवाद पैदा हुआ हो, दो महीने के अंतराल में भितरवार में ही दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां मूर्ति को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था, जिसमें राजनीति से जुड़े लोगों की अहम भूमिका भी नजर आई थी।

Source link

Show More
Back to top button