Nokia की X सीरीज और G सीरीज में जल्द मिलेगा Android 13 अपडेट, जानें कौन से स्मार्टफोन्स सबसे पहले होंगे अपग्रेड

फिनलैंड की स्मार्टफोन ब्रैंड Nokia ने अपने X सीरीज और G सीरीज के फोन्स में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है जिनमें सबसे पहले एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 13 रोलआउट किया जाएगा। इनमें Nokia XR20 5G, Nokia G50 5G, Nokia G11 Plus, Nokia X20 5G और Nokia X10 5G स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। ITHome की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। ये पांचों स्मार्टफोन गूगल की वैध की गई ओएस लिस्ट में भी शामिल हैं। कंपनी ने इसके बारे में अभी तक किसी अधिकारिक डेट की घोषणा तो नहीं है लेकिन एंड्रॉयड 13 अपडेट इन स्मार्टफोन्स में जल्द मिलना शुरू हो जाएगा, ऐसा कहा गया है। कंपनी के ये सभी मिडरेंज स्मार्टफोन्स हैं।
उदाहरण के लिए Nokia G11 Plus की बात करें तो इस फोन में 6.51 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है।
इसमें 5000एमएएच बैटरी कैपिसिटी है जिसके साथ में 10W चार्जिंग फीचर है। इस फोन में IP52 रेटिंग भी देखने को मिलती है। स्टोरेज एक्सपेंडेबल है जिसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी इसमें देखने को मिल जाता है। Nokia G11 Plus एंड्रॉयड 12 पर चलता है जिसमें अब एंड्रायड 13 का अपडेट भी जल्द ही देखने को मिल सकता है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन के साथ कंपनी ने 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।