नए लॉन्च के दम पर नवंबर में 15 प्रतिशत बढ़ी Maruti Suzuki की सेल्स
पिछले महीने कंपनी की बिक्री 1,59,044 यूनिट्स की रही। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,39,184 यूनिट्स की थी। हालांकि, अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के दौरान लगभग 1.67 लाख यूनिट्स की बिक्री की तुलना में यह कम है। स्मॉल कार सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के बाद कंपनी ने नई जेनरेशन Brezza जैसे लॉन्च के साथ SUV पर फोकस शुरू किया है। पिछले महीने मारुति सुजुकी की बिक्री में Brezza, Grand Vitara, XL6 और Ertiga जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की हिस्सेदारी 32,563 यूनिट्स की थी। कंपनी की कुल बिक्री में स्मॉल कार सेगमेंट का योगदान आधे से अधिक का रहा है।
मारुति की देश में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री नवंबर में बढ़ी लेकिन एक्सपोर्ट में 19,738 यूनिट्स के साथ कुछ गिरावट रही। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 21,393 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था। मारुति सुजुकी के लिए टॉप इंटरनेशनल मार्केट्स में लैटिन अमेरिका, आसियान और मिडल ईस्ट शामिल हैं। कंपनी की Dzire, Swift, S-Presso और Baleno जैसी कारों की विदेश में काफी डिमांड है। कंपनी ने सितंबर में नई Grand Vitara को लॉन्च किया था। मिड-साइज सेगमेंट में हाइब्रिड इंजन वाले व्हीकल्स के कम विकल्प होने से इसे कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने लगभग 40 वर्ष पहले देश में बिजनेस शुरू करने के बाद 2.5 करोड़ यूनिट्स से अधिक के प्रोडक्शन की उपलब्धि हासिल की है। यह पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। मारुति ने 1980 के दशक की शुरुआत में हरियाणा में गुड़गांव की फैक्टरी से प्रोडक्शन शुरू किया था।
कंपनी की मारुति 800 वर्षों तक देश में मिडल क्लास की पसंदीदा कार रही थी। मारुति ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी बढ़ाया है और इसके पास विभिन्न सेगमेंट में 16 मॉडल्स हैं। कंपनी का दूसरा प्लांट मानेसर में है। इसकी वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 15 लाख यूनिट्स की है। देश के कार मार्केट में कई वर्षों से मारुति सुजुकी पहले स्थान पर है। इसके बाद दूसरे और तीसरे रैंक पर क्रमशः Hyundai और Tata Motors हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।