देश - विदेशस्लाइडर

रिस्क नहीं इश्क है: इस वजह से टूट जाते हैं प्यार के रिश्ते, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?

नई दिल्ली। बात जब प्यार के रिश्ते की होती है, तो लोग इस रिश्ते को बडे़ ही प्यार से देखते हैं. इस रिश्ते में प्यार होता है, सम्मान होता है और एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी भी होती है. जब दोनों पार्टनर इस रिश्ते में एक-दूसरे के साथ चलते हैं, एक-दूसरे की बातों को समझते हैं आदि.

तब कहीं जाकर ये प्यार का रिश्ता आगे बढ़ पाता है, लेकिन इस रिश्ते में जितना प्यार होता है, उतनी ही नोक झोंक भी इसी रिश्ते में देखने को मिलती हैं. कभी पार्टनर का रूठ जाना, कभी दोनों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर अनबन हो जाना आदि. हालांकि, इन सबसे दोनों के बीच प्यार कम नहीं होता. लेकिन कुछ ऐसी बुरी आदतें हैं, जो समय के साथ लोगों में आ जाती हैं और फिर ये उनमें दिखने लगती हैं. साथ ही इन आदतों की वजह से उनका रिश्ता तक टूटने की नौबत आ जाती है. ऐसे में इन आदतों को सुधारना बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं इन आदतों के बारे में.

झूठ बोलने की आदत आना

  • समय के साथ-साथ कई लोगों में झूठ बोलने की आदत आने लगती है और फिर वो अपने पार्टनर से झूठ बोलने लगते हैं. वो दफ्तर से लेट आ रहे हैं या अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके आ रहे हैं, जैसे कई झूठ लोग अपने पार्टनर से बोलने लगते हैं. ऐसे में इसका बुरा असर उनके प्यार के रिश्ते में दिखने लगता है. इसलिए झूठ बोलने की आदत बदलना बेहतर है और सिर्फ सच बोलना चाहिए.

बातें छुपाने की आदत आना

  • कई लोग अपने पार्टनर से बातें छुपाने लगते हैं. जैसे- किसी ने उनके पार्टनर के बारे में या उनके बारे में उनसे कुछ बात कही, तो वो उस बात को अपने पार्टनर के साथ साझा नहीं करते हैं. ऐसे में वो इस बात को मन ही मन रखते हैं, जिसके कारण कई बार वो अपने पार्टनर को ताना तक मारने लगते हैं. ऐसे में रिश्ता टूटने का डर बना रहता है. इसलिए बातें न छुपाते हुए पार्टनर से सब साझा करना बेहतर विकल्प है.

साथ न ले जाने की आदत आना

  • जहां पहले लोग अपने पार्टनर को साथ में फिल्म दिखाने, शॉपिंग पर या किसी पार्टी में ले जाते थे. तो वहीं कुछ समय बाद इन आदतों में बदलाव देखने को मिल जाता है. ऐसा नहीं कि आप किसी और के साथ जा रहे हैं, लेकिन आप कहीं न कहीं अपने पार्टनर के साथ ऐसी जगहों पर जाने से बचते हैं. वहीं, ऐसा करना गलत है, ऐसा करने से आपके पार्टनर आपसे नाराज हो सकते हैं और आपके रिश्ते पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

मोबाइल में छुप-छुपकर बात करने की आदत आना

  • जब किसी का कॉल आए, तो सबसे सामने न बात करते हुए अलग ही बात करनी चाहिए. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप सभी कॉल अपने पार्टनर से छुपकर करने लगे. ऐसे में आपके पार्टनर के मन में शक पैदा हो सकता है. अगर आप सही हैं, तो आपको छुपकर करने की जगह सामने ही कॉल पर बात या मैसेज करने चाहिए.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button