MP News: नावरा रेंज वन चौकी में लूट के बाद रेंजर निलंबित, दो दिन पहले 17 बंदूके ले गए थे अतिक्रमणकारी


वन चौकी से लूटी गई बंदूके पुलिस ने बरामद की
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
खंडवा जिले के नावरा रेंज में स्थित वन चौकी बाकड़ी से सोमवार 28 नवंबर की रात कुछ बदमाश चौकीदार से मारपीट कर 17 बंदूके लूट कर ले गए थे। इस मामले में बुरहानपुर डीएफओ प्रदीप मिश्रा के प्रतिवेदन के आधार पर मुख्य वन संरक्षण खंडवा आरपी राय ने नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय वन मंडल बुरहानपुर रहेगा। वहीं कुछ अफसर, कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
बता दें, जिस रात बाकड़ी वन चौकी में बंदूकें लूटने की वारदात हुई थी। उस रात नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन को सूचना मिलने के बाद भी वह समय पर मौके पर नहीं पहुंचे थे। इसलिए कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित किया गया है। हालांकि निलंबन आदेश में केवल कार्य के प्रति उदासीनता पत्र में रूचि नहीं लेना लिखा गया है।
बुरहानपुर DFO प्रदीप मिश्रा ने बताया वन चौकियों को सशक्त किया जा रहा है। सभी चौकियों पर पूरी तैयारी के साथ अफसर, कर्मचारियों की उपस्थिति तय की जा रही है। बंदूकों का भी प्रबंधन किया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके। एक दिन पहले वन चौकी बाकड़ी में पदस्थ वनपाल चौकी प्रभारी लखनलाल वास्कले, बीट गार्ड रामबाबू वर्मा को भी निलंबित किया गया था। छह वन रक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया। जिसमें शुभम सोनवणे, साहुल सोलंकी, जितेंद्र कुशवाह, कपिल वर्मा, प्रवीण मेढ़े तथा रावेश भास्करे शामिल हैं। सभी से सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। डीएफओ ने कहा- कि वनरक्षकों की ड्यूटी अलग-अलग बीट में लगाई थी, लेकिन वह अनपुस्थित पाए गए थे।
नेपानगर पुलिस ने जब्त किए लूटे हुए हथियार
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में नेपानगर पुलिस ने सोमवार रात वन चौकी बाकड़ी से लूटे गए हथियार जब्त कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों एवं लूटे गए माल की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। पुलिस एवं फॉरेस्ट की संयुक्त टीमों द्वारा ग्राम बाकड़ी, जामपाटी और वन कटाई में शामिल अतिक्रमणकारियों के टपरों पर दबिश दी गई। पुलिस को बुधवार 30 नवंबर की सुबह सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान ग्राम बाकड़ी के पास स्थित तालाब के पास लूटे गए हथियार मिले, जिन्हें आरोपी छोड़कर भाग गए थे। मौके से मिले हथियारों में 16 नग 12 बोर बंदूक, 1 नग भरमार बंदूक कुल 17 बंदूकें, 12 बोर बंदूक के 652 नग कारतूस व 82 नग चले हुए कारतूस के खोके मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त किए गए मशरूका की कुल कीमत लगभग 4 लाख 45 हजार रुपये है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।