उर्फी जावेद ने बताया कौन होगा Bigg Boss 16 का विनर! इन्हें माना जाता है इस सीजन का स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट
अपने बोल्ड फैशन को लेकर हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाली बॉलीवुड सेंसेशन उर्फी जावेद ने बिग बॉस 16 विनर की अनाउंसमेंट कर दी है। उर्फी जावेद का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उर्फी जावेद के नाम से ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, ‘जहां से मैंने बिग बॉस 16 देखना शुरू किया है, मुझे प्रियंका चाहर चौधरी विनर बनती दिख रही है।’ ट्विटर पर इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है। हालांकि इस अकाउंट के बारे में रोचक बात ये है कि यह ट्विटर अकाउंट उर्फी का पर्सनल अकाउंट नहीं है। यह उनके फैन क्लब वाला अकाउंट है। उर्फी जावेद केवल इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल करती हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 को टीवी पर आते 7 हफ्ते का समय गुजर चुका है। ऐसे में अब बिग बॉस 16 के विनर को लेकर कयास भी लगने लगे हैं। हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपनी राय बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट्स के लिए बताई थी। अर्शी के मुताबिक अब्दु रोजिक और अर्चना गौतम इस बार शो में अच्छा कर रहे हैं। जहां तक बात प्रियंका चाहर चौधरी की है, उनको भी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जाता है। ऐसे में फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि बिग बॉस 16 का विनर कौन बनने वाला है। लेकिन उर्फी जावेद ने प्रियंका का नाम लेकर खलबली मचा दी है। उर्फी अक्सर अपने बोल्ड फैशन के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनके एक रीमिक्स गाने ‘हाय हाय ये मजबूरी’ को लेकर भी कंट्रोवर्सी हुई थी।
बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो आज के अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टेन की क्लास सलमान खान लगाने वाले हैं। हाल ही में शालीन और एमसी का झगड़ा शो में देखने को मिला था। सलमान इस पर नाराज हैं और शो में आज दोनों की क्लास लगने वाली है।
सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई है। गुस्से में आकर सलमान ने अपना ब्लेजर भी उतार कर फेंक दिया है। आने वाले एपिसोड में बड़ा ड्रामा आज देखने को मिल सकता है। वैसे आपको क्या लगता है कि बिग बॉस सीजन 16 का विनर इस बार कौन होने वाला है? अपने कमेंट्स में आप हमें बता सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।