देश - विदेशस्लाइडर

महज 42 हजार से कम दाम में आने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 6 पैसे में चलता है 1km, लुक Vespa और Ola को देता टक्कर

बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर आने वाले है इसमें कोई दोराह नहीं है। जी हां मगर पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में ज्यादा महंगे होने के चलते इलेक्ट्रिक वाहन आम आदमी की बस से बाहर लगते हैं। क्या आप भी ऐसा ही सोचते हैं? तो आप  बिलकुल गलत सोचते हैं, क्योंकि हम आपको आज ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप महज एक OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा है तो पूरे लेख को पढ़िए आपकी सोच बदल जाएगी।

Evolet Pony EZ की रेंज और पावर
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Evolet Pony EZ एक ICAT सर्टिफाइड ई-स्कूटर है, जिसमें वाटरप्रूफ BLDC मोटर दी गई है जो कि 250 वॉट्स की पावर प्रदान करती है। रेंज की बात की जाए तो यह स्कूटर एक बार चार्ज होकर लो स्पीड में 90-120 किमी तक चल सकता है। अगर राइड कॉस्ट की बात करें तो यह 6 पैसे प्रति किमी की दर से चलता है। Pony दो वेरिएंट में आता है, जिसमें एक लीड एसिड बैटरी वाला 8-9 घंटे में फुल चार्ज होता है, वहीं दूसरा लिथियअ आयन बैटरी वाला 3-4 घंटे में चार्ज हो जाता है। Pony EZ में 48V/28 Ah VRLA लीड एसिड बैटरी दी गई है, वहीं Pony Classic में 48V/25 Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्कूटर White, Black, Red, Blue और Silver में उपलब्ध है। स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

कंपनी बैटरी के साथ 1 साल की वारंटी देती है और मोटर के साथ 18 महीने की वारंटी देती है। डाइमेंशन के लिए इस स्कूटर की लंबाई 1750 mm, चौड़ाई 450 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, वजन 90 किलो और लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो है। कीमत की बात की जाए तो Evolet Pony EZ की एक्स शोरूम कीमत लगभग 41,124 रुपये है।

कीमत की तुलना अगर OnePlus 9RT 5G के 12GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट से की जाती है तो वनप्लस फोन की कीमत 46,999 रुपये है, जो कि Evolet Pony EZ से ज्यादा बैठती है।

Source link

Show More
Back to top button