देश - विदेशस्लाइडर

भारत के सबसे प्रतिष्ठित फ‍िल्‍म फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कहा गया वल्गर प्रोपोगेंडा, ऐक्‍टर्स ने दिया यह रिएक्‍शन

The Kashmir Files Controversy : निर्देशक विवके अग्निहोत्री की फ‍िल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस साल की टॉप 4 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल है। इसने 341 करोड़ का बिजनेस कर चौंका दिया था। यह फ‍िल्‍म एक बार फ‍िर चर्चाओं में है। इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के ज्‍यूरी मेंबर नवद लैपिड के एक बयान से विवाद हो गया है। इजराइली  फिल्ममेकर नवद लैपिड का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक वल्गर प्रोपोगेंडा है। सार्वजनिक मंंच से दिए गए इस बयान पर विवाद हो गया है। अभिनेता अनुपम खेर तो खासे नाराज लग रहे हैं, जिन्‍होंने फ‍िल्‍म में अहम भूमिका निभाई है। 

अनुपम खेर और अशोक पंडित ने जताई नाराजगी

अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर लिखा कि ‘झूठ का कद कितना ही ऊंचा हो, वह सत्य के मुकाबले छोटा ही होता है।’ अनुपम खेर के बाद फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इस मामले में अपनी राय रखी। कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से नवद लैपिड को IIFI का ज्‍यूरी बनाना ही सबसे बड़ी चुक है। मिनिस्ट्री में जो इस गुनााह के लिए जिम्मेदार है, उनपर एक्शन लिया जाना चाहिए। फिलिस्तीन के हमदर्द से कोई क्या उम्मीद रख सकता है।’

 
IIFI के ज्‍यूरी नवद लैपिड ने दिया है यह बयान

आपको बता दें कि गोवा के पणजी में हो रहे IFFI समारोह में इजराइल के फिल्ममेकर नवद लैपिट ने कहा कि हम सभी परेशान हैं। यह फिल्म हमें एक प्रचार, एक अश्लील फिल्म की तरह लगी है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया जैसे बड़े समारोह के लिए उचित नहीं लग रही है। मैं अपनी बात को पूरी तरह सब के सामने रखने में बिल्कुल अनकंफर्टेबल नहीं हूं। यह एक बेहद जरूरी बात है जो बिना किसी झिझके कही जानी चाहिए।

इसके जवाब में अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में कहा कि इजराइल के फिल्ममेकर नवद लैपिट ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को वल्गर बोलकर भारत की जंग जो आतंकवाद के खिलाफ है उन्होंने उसका भी मजाक बनाया है। उन्होंने 7 लाख  कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है जो शर्मनाक है। उन्होंने लैपिड पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 लाख कश्मीरी हिन्दुओं का नरसंहार वल्गर कैसे हो सकता है।‘

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button