Chhindwara: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत, दोनों ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे
For Reference Only
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक दोस्त थे और ढाबे से खाना खाकर घर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा छिंदवाड़ा के मैनीखापा स्थित कौड़िया ढाबे के पास हुआ। लावाघोघरी टीआई के मुताबिक मैनीखापा निवासी सुनील नायक अपने दोस्त मोहनलाल उर्फ करन मर्सकोले निवासी मानकादेही के साथ कौड़िया जोड़ के पास स्थित ढाबे में खाना खाने गया था। लौटते समय दोनों की बाइक यहां पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोट आई, इस दौरान करन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील नायक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बाइक काफी तेज गति से दौड़ रही थी, जिसके कारण अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूटी वाहन को जब्त कर लिया है, वहीं पुलिस की आशंका है कि दोनों ही दोस्त शराब के नशे में बाइक चला रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हुआ।