Video: बांधवगढ़ में बाघिन रॉ की मनमोहक छलांग देख खुश हुए सैलानी, पर्यटकों ने कैद किया रोमांचक नजारा
मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ नेशनल पार्क अपने बाघों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां से आये दिन बाघों की दिल खुश करने वाली अठखेलियां सामने आती रहती हैं। बाघों को रोमांचक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल होते हैं। हाल ही में बाघिन रॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें बाघिन लंबी छलांग मारकर तालाब पार करते नजर आ रही है। वायरल वीडियो में बाघिन खितौली जोन में एक तालाब को धीरे-धीरे पार करते दिख रही है, फिर अचानक लंबी छलांग मारकर तालाब पार करती है। बाघिन के इस मंत्रमुग्ध करने वाले नजारे को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया है जो कि वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शनिवार-शुक्रवार का बताया जा रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में बाघ हैं। जिन्हें देखने के लिए हर साल प्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंचते हैं।