सलमान खान की टाइगर 3 में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, 32 साल बाद दिखेंगे एकसाथ
‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचीं रेवती
बिग बॉस में इस बार वीकेंड पर काजोल और डायरेक्टर रेवती अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचीं। सलमान ने काजोल संग अपनी पुरानी फिल्मों की यादों को ताजा किया और दोनों ने साथ में कई गेम भी खेले। वहीं रेवती और सलमान ने 32 साल बाद एक बार फिर साथ काम करने की बात का खुलासा किया।
फिल्म ‘लव’ में दिखे थे साथ
रेवती और सलमान फिल्म टाइगर 3 में साथ नजर आएंगे। आपको बता दें कि दोनों ने 32 साल पहले साथ में स्क्रीन शेयर की थी। यह फिल्म थी 1991 में रिलीज हुई ‘लव’। फिल्म का एक गाना ‘साथिया तूने क्या किया’ उस समय काफी पॉपुलर हुआ था। आज भी यह गाना सुनते हुए लोग झूम उठते हैं। बिग बॉस में रेवती और सलमान इस फिल्म के बारे में बात करते दिखाई दिए थे। दोनों ने यह कन्फर्म किया कि वो फिर एक साथ नजर आएंगे।
इमरान हाशमी बनेंगे विलेन
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आएंगे। टाइगर 3 में इमरान एक विलेन के किरदार में होंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। खबरों की मानें तो शाहरुख खान भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। फिल्म को ईद के बजाए साल 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज किए जाने की खबरें हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।