iPhone 12 की कीमत हुई 7,130 रुपये कम, Flipkart पर नहीं मिलेगा इससे तगड़ा मौका
Flipkart ने iPhone 12 64GB को 48,999 रुपये में लिस्ट किया है। एक प्राइस ट्रैकर वेबसाइट के द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, स्मार्टफोन की कीमत 15 नवंबर तक 56,129 रुपये थी। iPhone 12 को भारत में अक्टूबर 2020 में 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
जहां iPhone की कीमत कम हो कर 48,999 रुपये रह गई है। वहीं, उपभोक्ता इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। चुनिंदा फोन मॉडल्स के साथ एक्सचेंज ऑफर इस्तेमाल करने पर 17500 रुपये तक कीमत और कम की जा सकती है। हालांकि, यह अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू है और इतनी कीमत मिलना फोन के मॉडल पर निर्भर करता है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Federal Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजक्शन करने पर 10 प्रतिशत या 1500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। आपको यही डिस्काउंट 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल्स के साथ भी मिल सकता है, जिनकी कीमत क्रमश: 53999 रुपये और 61,999 रुपये है।
iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स: iPhone 12 में 6.1-inch OLED डिस्प्ले पैनल के साथ सुपर रेटिना XDR डस्प्ले और सिरेमिक शील्ड ग्लास मौजूद है। हैंडसेट में A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस में मौजूद है।
फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें दो 12MP सेंसर्स के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है। iPhone 12 के बॉक्स में AC एडाप्टर नहीं मिलता है। बैटरी लाइफ के मामले में, को कंपनी के अनुसार फोन 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देता है।