Bigg Boss 16: शालीन को सुंबुल से नफरत! टीना दत्ता ने अंकित गुप्ता के सीने में मारी गोली

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हाल ही रिलीज प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अर्चना गौतम ने कितनी चालाकी से सुंबुल और टीना के बीच आग लगा दी है और ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। हर कोई खुद को बचाने के लिए एक-दूसरे से लड़ते-भिड़ते नजर आ रहा है। बिग बॉस शो दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ रहा है, लोगों का इंटरटेनमेंट डोज भी डबल होता जा रहा है।
सुंबुल की बात करें तो उनके इस अवतार का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। शायद सुंबुल को इसी वक्त का इंतजार था। उनके बदलते तेवरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब वह इस गेम को जीतने की ठान चुकी हैं। शो में नॉमिनेशन के दौरान आप देख सकते हैं कि सुंबुल की शालीन भनोत से झड़प भी होती है। दोनों की बीच की कड़वाहट देखने लायक है। यहां तक कि शालीन ने यह भी कह दिया कि मुझे सुंबुल से नफरत हो गई है।
शो से बीते दिनों गौतम विज को घर का बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इसके बाद नए कैप्टन के चुनाव के बाद फिर से नॉमिनेशन का खतरा सभी कंटेस्टेंट्स के सिर पर सवार है। शो में दिए गए टास्क के अनुसार सभी कंटेस्टेंट्स को दिए गए नामों में से जिसे वो नॉमिनेट करना चाहते थे उस की तस्वीर पर गोली चलानी थी। इस टास्क के दौरान टीना की बारी आने पर वह साजिद और अंकित में से अंकित के सीने पर गोली दाग देती हैं। शालीन की बारी आने पर वह कहते हैं कि मुझे इस लड़की से नफरत है। इस पर सुंबुल उन्हें पलट कर जवाब देते हुए कहती हैं कि यह कभी दिमाग से काम नहीं लेते।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।