स्लाइडर

MP News: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर BJP का डिजिटल वार, तीन मौकों पर कांग्रेस को चक्रव्यूह में उलझाया

ख़बर सुनें

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में चौथा दिन है। बीजेपी के गढ़ में आते ही राहुल गांधी  दम दिखा रहे है। वहीं, बीजेपी भी राहुल की यात्रा पर डिजिटल वार कर रही है। अभी तक तीन मौकों पर कांग्रेस को बीजेपी ने चक्रव्यूह में उलझाया है, जिसका कांग्रेस भी कोई जवाब नहीं दे पा रही है। 

राहुल गांधी की यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश पर कांग्रेस नेताओं ने जबदस्त उत्साह से स्वागत किया। राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र की यात्रा को हराने की बात कहकर नेताओं को गदगद कर दिया। इस बीच बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे वाले वीडियो शेयर कर खलबली मचा दी है, वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है लेकिन कांग्रेस के नेता असहज जरूर हैं। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी यात्रा से डर गई है। इसलिए मॉर्फ्ड वीडियो शेयर करने का बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि वीडियो कांग्रेस के ही आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया था, जिसे बाद में डिलीट किया गया। 

इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के राहुल की यात्रा में शामिल होने आने पर बीजेपी ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का मुद्दा उछाला। प्रियंका गांधी ने बेटी हूं, लड़ सकती हूं अभियान को लेकर उन पर निशाना साधा। साथ ही पूछा कि उमंग सिंघार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। भाजपा सोशल मीडिया की टीम ने ट्विटर पर ‘प्रियंका वाड्रा जवाब दो’ हैशटैग चलाया। बीजेपी ने दावा किया कि यह हैशटैग देश में टॉप ट्रेंड हुआ। इसको लेकर भी कांग्रेस कोई जवाब नहीं दे पाई। 

वहीं, राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर महाराष्ट्र में दिए बयान को भी बीजेपी ने एमपी में भुनाने के लिए माहौल बनाया। राहुल गांधी की यात्रा के मध्य प्रदेश में आने से पहले ही बीजेपी और बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने ट्विटर अकाउंट का नाम ‘मैं भी सावरकर’ रख लिया। इसके अलावा बुरहानपुर से लेकर इंदौर तक सावरकर के पोस्टर लगाए है। बीजेपी इस मुद्दे को डायवर्ट कर राहुल को हिंदू विरोधी बताने की कोशिश में है। इसको लेकर बीजेपी युवा मोर्चा आक्रामक है। शनिवार को भी युवा मोर्चा की तरफ से मैं भी सावरकर मानव श्रृंखला बनाई गई। बता दें राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में सावरकर के अंग्रेजों की मदद करने की बात कहीं थी।

विस्तार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में चौथा दिन है। बीजेपी के गढ़ में आते ही राहुल गांधी  दम दिखा रहे है। वहीं, बीजेपी भी राहुल की यात्रा पर डिजिटल वार कर रही है। अभी तक तीन मौकों पर कांग्रेस को बीजेपी ने चक्रव्यूह में उलझाया है, जिसका कांग्रेस भी कोई जवाब नहीं दे पा रही है। 

राहुल गांधी की यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश पर कांग्रेस नेताओं ने जबदस्त उत्साह से स्वागत किया। राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र की यात्रा को हराने की बात कहकर नेताओं को गदगद कर दिया। इस बीच बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे वाले वीडियो शेयर कर खलबली मचा दी है, वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है लेकिन कांग्रेस के नेता असहज जरूर हैं। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी यात्रा से डर गई है। इसलिए मॉर्फ्ड वीडियो शेयर करने का बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वहीं, बीजेपी का कहना है कि वीडियो कांग्रेस के ही आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया था, जिसे बाद में डिलीट किया गया। 

इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के राहुल की यात्रा में शामिल होने आने पर बीजेपी ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का मुद्दा उछाला। प्रियंका गांधी ने बेटी हूं, लड़ सकती हूं अभियान को लेकर उन पर निशाना साधा। साथ ही पूछा कि उमंग सिंघार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। भाजपा सोशल मीडिया की टीम ने ट्विटर पर ‘प्रियंका वाड्रा जवाब दो’ हैशटैग चलाया। बीजेपी ने दावा किया कि यह हैशटैग देश में टॉप ट्रेंड हुआ। इसको लेकर भी कांग्रेस कोई जवाब नहीं दे पाई। 

वहीं, राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर महाराष्ट्र में दिए बयान को भी बीजेपी ने एमपी में भुनाने के लिए माहौल बनाया। राहुल गांधी की यात्रा के मध्य प्रदेश में आने से पहले ही बीजेपी और बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने ट्विटर अकाउंट का नाम ‘मैं भी सावरकर’ रख लिया। इसके अलावा बुरहानपुर से लेकर इंदौर तक सावरकर के पोस्टर लगाए है। बीजेपी इस मुद्दे को डायवर्ट कर राहुल को हिंदू विरोधी बताने की कोशिश में है। इसको लेकर बीजेपी युवा मोर्चा आक्रामक है। शनिवार को भी युवा मोर्चा की तरफ से मैं भी सावरकर मानव श्रृंखला बनाई गई। बता दें राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में सावरकर के अंग्रेजों की मदद करने की बात कहीं थी।

Source link

Show More
Back to top button