Deepika Padukone और Ranveer Singh जल्द ही अपने नए घर में करेंगे शिफ्ट! देखें वीडियो
कपल करेंगे नए घर में शिफ्ट
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनका ये घर नागपाल डेवलपर्स को बनाने के लिए दिया गया है। नागपाल डेवलपर्स दोनों के इस घर को तैयार कर रहे हैं। कपल का ये घर शाहरुख खान के मन्नत और सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास ही बनाया जा रहा है। कुछ समय पहले ही कपल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों अपने घर में पूजा करते हुए दिखाई दे रहे थे। अब इस घर के बनने के बाद कपल के यहां शिफ्ट होने की खबरें जोरों पर है।
दीपवीर के सपनों का महल
खबरों की मानें तो रणवीर-दीपिका का ये घर चार फ्लोर का है। मुंबई स्थित उनका ये घर सी- फेसिंग है। दोनों ने अपने सपनों के महल को सजाने के लिए बैंगलोर के इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया है। एक बार बातचीत के दौरान रणवीर ने कहा था- ‘मैं और दीपिक 10 साल से साथ में हैं, और 12 सालों से मैं अपना घर खरीदने का सपना देख रहा था। कब से हम दोनों अपने सपनों का महल बनाने की सोच रहे थे और अब जाकर ये सपना पूरा हुआ है।‘
कपल की आगामी फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्दी ही इस साल रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका कॉमेडी अंदाज लोगों को देखने को मिलेगा। दूसरी ओर, वो करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उनकी पहले रिलीज फिल्म 83 और जयेशभाई जोरदार कुछ कास कमाल नहीं दिखा पाई थी। मगर उनकी आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दीपिका इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फाइटर की शूटिंग में व्यस्त हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।