देश - विदेशस्लाइडर

Shraddha Walker Murder Case: देर शाम हुआ आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट बुधवार को नार्को टेस्ट संभव

Shraddha Walker Murder Case: रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फारेंसिक लैब) में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपित आफताब का पालीग्राफी टेस्ट मंगलवार देर रात कर लिया गया। इससे पहले लंबा ट्रायल किया गया ताकि टेस्ट के दौरान कोई गड़बड़ी न हो। इस दौरान फोरेंसिक मनोविज्ञानी उसकी टेस्ट की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आज पालघर जिले की वसई अपराध शाखा में आरोपी आफताब के तीन दोस्तों के बयान दर्ज किए। दिल्ली पुलिस ने अब तक दर्ज किए 17 लोगों के बयान लिए हैं। एफएसएल के अनुसार आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट से लेकर पॉलीग्राफ टेस्ट तक प्री-मेड सेशन और साइंटिफिक सेशन चल रहे हैं।

बुधवार को हो सकता है नार्को टेस्‍ट

इसके बाद उसका बुधवार को रोहिणी के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार, नार्को टेस्ट के दौरान उससे 50 से अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी प्रश्नावाली फोरेंसिक लैब के पांच मनोविज्ञानियों की टीम तैयार कर रही है। हालांकि कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पालीग्राफी टेस्ट के परिणाम के आधार पर भी तैयार किए जाएंगे। इसकी वजह यह है कि परिणाम से उसके सच व झूठ बोलने की सही स्थिति का आकलन होगा।

यह है अस्‍पताल की तैयारी

नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर के डाक्टर नवीन के नेतृत्व में दो लोगों की टीम गठित की गई है। इसमें एक एक एनीस्थीसिया विशेषज्ञ भी शामिल हैं। इसके पूर्व पुलिस आरोपित आफताब को दोपहर बाद फोरेंसिक लैब लेकर पहुंची। उसके पहुंचने के बाद गहमागहमी का माहौल बना रहा। मौके पर सुरक्षा की ष्टि से स्थानीय पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया।

Posted By: Navodit Saktawat

Assembly elections 2021
elections 2022

 

Source link

Show More
Back to top button