गिरीश जगत, गरियाबंद। इस समय की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से सामने आ रही है. पुलिसकर्मियों पर पथराव के मामले में 26 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इनमें भाजपा नेता पुनीत सिन्हा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष माखन कश्यप का नाम शामिल है.
राजमार्ग 130 सी छावनी में तब्दील
वहीं गरियाबंद में धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन पहले ग्रामीणों को रास्ते से उठाकर अस्थायी जेल में बिठाया गया, फिर आरोपियों की धर पकड़ भी शुरू हो गई है. घटना के बाद ध्रुवागुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उधर, दूसरे दिन भी ग्रामीण क्रय केंद्र की मांग को लेकर हाइवे जाम करने निकले हैं.
अस्थायी जेल में बैठाए गए प्रदर्शनकारी
पथराव की घटना दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस ने देर रात से एक्शन लेना शुरु कर दिया है. आधी रात को 26 लोगों के खिलाफ, मारपीट, शासकीय काम में बाधा, बलवा, संपत्ति नुकसान जैसे विभिन्न 10 धाराओं के तहत मामला पंजीबद्व कर लिया था. आज फिर जाम के लिए ग्रामीण धुरूवागुढी की ओर निकले थे, लेकिन मुस्तैद पुलिस प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन से पहले अस्थायी जेल बनाकर अलग-अलग जगहों पर बैठा दिया है.
पुलिसकर्मियों पर पथराव
धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर आज जब मांग को लेकर फिर से ग्रामीण धरने पर निकले तो पुलिस ने अस्थाई जेल बनाकर उन्हें बैठा दिया.
पुलिसकर्मी घायल
बता दें कि सोमवार को ध्रुवागुडी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्रामीणों ने उपार्जन केंद्र की मांग को लेकर धरना दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
7 गांवों के सैकड़ों लोग कर रहे विरोध
बताया जा रहा है कि कंडेकेला सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले 7 गांवों के सैकड़ों लोग विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल थीं. मौके पर राजस्व व पुलिस का अमला भी मौजूद रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. बंद खुलवाने की कोशिश के दौरान ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया.