Sehore: तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस पलटी, 10 से अधिक लोग घायल, बोले- भोले शंकर ने बचाई जान
बस पलटी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सीहोर जिले के श्यामपुर रोड पर रविवार शाम एक यात्री बस पलट गई। हादसे में एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है। यह बस सीहोर से कुरावर जा रही थी। यात्री बोले, भगवान भोले शंकर ने सभी यात्रियों की जान बचाई और बड़ा हादसा टल गया। बस पलटने के साथ ही यात्रियों ने ‘श्री शिवाय नमोस्तुभयम’ मंत्र का जाप करना शुरू कर दिया था।
श्यामपुर थाना प्रभारी आर एन मालवीय ने बताया कि सीहोर से कुरावर जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सीहोर श्यामपुर मार्ग पर खंडवा गांव जोड़ के पास अचानक पलट गई। बस पलटने के साथ ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के साथ बस ड्राइवर मौके से भाग निकला। यात्रियों का कहना है कि बस को अंधी गति से चलाया जा रहा था। ड्राइवर से कहने के बाद भी उसने यात्रियों को एक नहीं सुनी और कुछ समय बाद बस पलट गई। मार्ग से निकलने वाले जागरूक लोगों ने यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर उन्हें बस से निकाला। इसके बाद उन्हें स्थानीय श्यामपुर अस्पताल भर्ती कराया।
हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि सीहोर-श्यामपुर रोड बारिश के बाद से ही खस्ताहाल है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग इस रोड की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
बस पलटने के साथ ही यात्रियों के मुख से सुनाई दिया ‘श्री शिवाय नमोस्तुभयम’ मंत्र
सीहोर जिले के प्रसिद्ध संत प्रदीप मिश्रा इस समय पूरे देश में लोगों की आस्था का केंद्र है। उनके द्वारा किसी भी तरह की आफत आने पर ‘श्री शिवाय नमोस्तुभयम’ का जाप करने की बात अपनी कथा के दौरान लगातार कही जाती रही है। बस में कई यात्री पंडित मिश्रा भक्त भी सवार थे। बस पलटने के साथ ही कई यात्रियों ने ‘श्री शिवाय नमस्तुभयम मंत्र’ का जाप करना शुरू कर दिया। उनका कहना था मंत्र जाप के कारण बस में कोई जनहानि नहीं हुई। भगवान भोले शंकर ने बड़े हादसे को टाल दिया।