

रायपुर में तालाब में मिला बच्ची का शव।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बच्ची की हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार को तालाब में तैरता हुआ मिला है। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में धनेली गांव में होटल धनराज के पास मजदूरों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों को भी सूचना दी है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची की पहचान निमोरा गांव निवासी के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 11 से 12 साल के बीच में होगी। बच्ची के पिता का कहना है कि उनकी चार बेटियों में यह दूसरे नंबर की थी। पढ़ने में भी अच्छी थी। जहां शव मिला है, वहां आना-जाना भी नहीं था। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को किराना लेने के लिए निकली थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था।
परिजनों का कहना है कि बच्ची के देर रात तक नहीं लौटने पर उन्होंने आस-पास काफी तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस बीच पुलिस को भी बच्ची की गुमशुदगी की सूचना दी थी। अब बच्ची का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। चूंकि मामला नाबालिग बच्ची से जुड़ा है। इस वजह से पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।