छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kabirdham: ऋचा जोगी पर FIR से भड़की JCCJ, मुख्यमंत्री भूपेश का फूंका पुतला, बोले- महिला विरोधी है सरकार

ऋचा जोगी पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका।

ऋचा जोगी पर एफआईआर दर्ज होने के विरोध में जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की बहू के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) कार्यकर्ता भड़क गए हैं। उन्होंने झूठी एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए कवर्धा (कबीरधाम) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। इस दौरान नेताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला हितैषी नहीं, बल्कि महिला विरोधी है। JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में मुंगेली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

यह भी पढ़ें…पूर्व CM की बहू पर FIR: उपचुनाव में जमा सर्टीफिकेट को बताया फर्जी, ऋचा जोगी बोलीं- मुख्यमंत्री को हुआ जोगेरिया

JCCJ के तमाम कार्यकर्ता शनिवार को कवर्धा के सिग्नल चौक पर एकत्र हो गए और मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने ऋचा जोगी पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तानाशाही पर उतर आई है। गुंडाराज, अपराध बढ़ गया है। चेतावनी दी कि एफआईआर वापस हो, नहीं तो जोगी कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। 

यह भी पढ़ें…Raipur: ऋचा जोगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-जोगेरिया बड़ी बीमारी, भूपेश बघेल डॉक्टर, ठीक कर देंगे

जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी और अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा छत्तीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता था।  देश और दुनिया के लोग शांति की तलाश में आते थे। भूपेश राज में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। अपराधियों का चारागाह बन गया है। छत्तीसगढ़ में आए दिन अपराध हो रहे हैं, जिसे रोकने में भूपेश सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। ऐसी स्थिति में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय जोगी परिवार को टारगेट किया जा रहा है। 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। यह FIR फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हुई है। साल 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट के लिए उनकी बहू ऋचा जोगी ने नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने ऋचा रूपाली साधु के नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी होना बताया था। आरोप है कि जमा किया गया अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की बहू के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) कार्यकर्ता भड़क गए हैं। उन्होंने झूठी एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए कवर्धा (कबीरधाम) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। इस दौरान नेताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला हितैषी नहीं, बल्कि महिला विरोधी है। JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में मुंगेली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

यह भी पढ़ें…पूर्व CM की बहू पर FIR: उपचुनाव में जमा सर्टीफिकेट को बताया फर्जी, ऋचा जोगी बोलीं- मुख्यमंत्री को हुआ जोगेरिया

JCCJ के तमाम कार्यकर्ता शनिवार को कवर्धा के सिग्नल चौक पर एकत्र हो गए और मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने ऋचा जोगी पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तानाशाही पर उतर आई है। गुंडाराज, अपराध बढ़ गया है। चेतावनी दी कि एफआईआर वापस हो, नहीं तो जोगी कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। 

यह भी पढ़ें…Raipur: ऋचा जोगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-जोगेरिया बड़ी बीमारी, भूपेश बघेल डॉक्टर, ठीक कर देंगे

जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी और अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा छत्तीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता था।  देश और दुनिया के लोग शांति की तलाश में आते थे। भूपेश राज में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। अपराधियों का चारागाह बन गया है। छत्तीसगढ़ में आए दिन अपराध हो रहे हैं, जिसे रोकने में भूपेश सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। ऐसी स्थिति में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय जोगी परिवार को टारगेट किया जा रहा है। 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। यह FIR फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हुई है। साल 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट के लिए उनकी बहू ऋचा जोगी ने नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने ऋचा रूपाली साधु के नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी होना बताया था। आरोप है कि जमा किया गया अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। 

Source link

Show More
Back to top button