वीडियो

मेहुल चोकसी ने सुनील शेट्टी की फिल्म पर लगाया बदनामी का आरोप, तो ‘अन्ना’ ने दिया करारा जवाब – mehul choksi accused suniel shetty film file no 323 of defaming him actor befitting reply an – News18 हिंदी

नई दिल्ली: सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही निर्देशक कार्तिक के की फिल्म ‘फाइल नंबर 323’ (File No 323) में दिखाई देंगे. यह फिल्म कथित तौर पर विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे बिजनेसमैन के जीवन से प्रेरित है. इसमें अनुराग कश्यप भी हैं. हाल में, फिल्म के निर्माताओं को बिजनेसमैन मेहुल चोकसी से उनकी फिल्म ‘फाइल नंबर 323’ में उन्हें कथित तौर पर बदनाम करने के आरोपों के चलते कानूनी नोटिस मिला.

सुनील शेट्टी ने कहा कि मेहुल से उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है, जो ‘हास्यास्पद’ है, क्योंकि फिल्म के निर्देशक और निर्माता पब्लिक डोमेन में जो कुछ भी पहले से उपलब्ध है, उससे ही फिल्म बना रहे थे. ‘फाइल नंबर 323’ में कथित तौर पर अनुराग कश्यप को विजय माल्या के रोल में दिखाया जाएगा.

सुनील शेट्टी ने पिंकविला से हुई बातचीत में कहा, ‘मैं एक बड़ी चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म के ऑडिटर की भूमिका निभा रहा हूं, जो शायद किसी दूसरे की तुलना में वित्तीय लेनदेन के बारे में अधिक जानता है. मेहुल चोकसी की ओर से एक नोटिस आया है और मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया है. निर्देशक और निर्माता सार्वजनिक डोमेन में जो कुछ भी उपलब्ध है, उससे कुछ बना रहे हैं, इसलिए उनकी बदनामी की बात फनी है.’

सुनील ने फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘यह फिल्म उस समय की सरकार के कामकाज के बारे में है जो उस समय वित्तीय लेनदेन की गड़बड़ियों को देख रही थी. बैंक, संस्थान और चेयरमैन क्या सोच रहे थे, जब उन्होंने फरार हुए लोगों को उस तरह का पैसा उधार दिया था? यह बहुत सारे लोगों के बारे में है और यह एक बोल्ड सब्जेक्ट है.’

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेसमैन मेहुल चोकसी ने ‘फाइल नंबर 323’ के निर्माताओं और निर्देशक को एक सीज एंड डेसिस्ट नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ‘फाइल नंबर 323’ की रिपोर्ट में उनका जिक्र किया गया है. एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म के निर्माता कलोल दास ने कहा था, ‘उन्होंने (मेहुल चोकसी ने) नोटिस भेजा है कि हमने उनकी इमेज खराब की है, लेकिन उन्होंने ही अपनी इमेज खराब की है. हम केवल पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी को लेकर ही कुछ क्रिएट कर रहे हैं. हम मेहुल चोकसी, विजय माल्या या फिर नीरव मोदी पर बायोपिक नहीं बना रहे हैं.’

Tags: Mehul choksi, Suniel Shetty

Source link

Show More
Back to top button