
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अपने घर पैदल जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि शव क्षत-विक्षत हो गए.
उनकी लाश को कपड़े में बांधकर ले जाया गया. हादसे की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना अनूपपुर के वार्ड 9 तहसील के पास मुख्य मार्ग पर हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मरने वालों की पहचान सोनमौहरी गांव निवासी भागवती सिंह धुर्वे (33 वर्ष) अपने भाई धनसिंह (31 वर्ष) निवासी ग्राम अंजनी थाना जैतहरी के रूप में हुई है.
दोनों भाई बहन एक साथ सीधी जिले में वन विभाग में सहायक वर्ग-3 के अनुकंपा नियुक्ति में अपनी पदस्थापना की उपस्थिति के लिए गए थे. बहन को अनुकंपा नौकरी मिली थी.
बीता रात अनूपपुर वापस आने में देर हो गई. इसलिए दोनों अनूपपुर के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले अपने रिश्तेदार के पास पैदल जा रहे थे. तभी इंदिरा चौक से जैठारी की ओर जा रहा एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया.
इस हादसे में भाई-बहन दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.