
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर होनें वाले उपचुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि इस उपचुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस सीधे मिशन 2023 के चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसी बीच भानुप्रतापपुर से बीजेपी ने ब्रम्हानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया है.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने ब्रम्हानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने 5 नामों का पैनल शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा था, जिसमें अब अंतिम मुहर लग गई है.
ब्रम्हानंद नेताम साल 2008 में भानुप्रतापपुर से विधायक रह चुके हैं. मनोज मांडवी को एक बार हरा चुके हैं. आदिवासी संगठनों में उनकी पैठ अच्छी मानी जाती है.
बीजेपी इस बार आदिवासी आरक्षण को लेकर चुनाव में है. माना जा रहा है कि समाज में नेताम की पैठ का फायदा बीजेपी को मिल सकता है.