जुर्मस्लाइडर

यहां सड़क पर बिछीं लाशें: तेज रफ्तार बाइक निर्माणाधीन मकान की दीवार से टकराई, दो गांव के 4 युवकों की मौत

यहां सड़क पर बिछीं लाशें: तेज रफ्तार बाइक निर्माणाधीन मकान की दीवार से टकराई, दो गांव के 4 युवकों की मौत

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बाइक सवार 4 युवकों की दीवार से टकराने से ऑन द स्पॉट मौत हो गई. सड़क किनारे लशें बिछ गईं. घटना कुक्षी के आली गांव का है. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब तीन बजे चारों युवक आदिवासी फालिया से गाटा का कार्यक्रम देख लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार से जा टकराई.

हादसा इतना भीषण था कि चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन युवक सतीश, प्रवीण, मुकेश गांव साल खेड़ा और एक युवक पंकेश गांव कनेरी का रहने वाला था. चारों मृतकों के अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Show More
Back to top button