
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने कोयला, इस्पात और परिवहन के कारोबार में जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. जिससे राज्य में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर कार्रवाई की जा रही है. एक दिन पहले ही 50 से ज्यादा अफसरों की टीम रायपुर पहुंची थी. 10 से 12 की संख्या में आईटी के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
Income Tax Raid: आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के शराब और स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा
रायपुर की लॉ विस्टा सोसायटी में आईटी टीम राम गोपाल अग्रवाल समेत कई कोयला कारोबारियों के घर में दस्तावेजों की जांच कर रही है. जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर के भाई के रायपुर स्थित गोल्डन स्काई स्थित घर पर कार्रवाई चल रही है.
बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल के घर आईटी का छापेमार कार्रवाई जारी है. दोनों व्यापारियों के ऑफिस और घर में एक साथ आईटी की टीम तलाशी कर रही है. ये कारोबारी राइस मिल और रियल स्टेट का काम भी करते हैं.
रायगढ़ में एनआर ग्रुप के मालिक संजय अग्रवाल के ठिकानों पर जांच चल रही है. 50 से ज्यादा वाहनों में आईटी टीम पहुंची है. शहर के गजानंद नगर स्थित कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के घर पर भी कार्रवाई चल रही है.