IAS ट्रांसफर BREAKING: MP में 29 IAS अफसरों का तबादला, बदले गए 15 जिलों के कलेक्टर, देखें सूची…
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. राज्य में 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जिसमें 15 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
आईएएस इलैया राजा को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है. सौरव कुमार सुमन को जबलपुर जिले की कमान सौंपी गई है, जबकि कटनी कलेक्टर प्रियांक मिश्रा को धार कलेक्टर बनाया गया है. शीतला पटले को छिंदवाड़ा, अंकिता अस्थाना को मुरैना, ऋषभ गुप्ता को देवास जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
15 जिलों के बदले कलेक्टर
साकेत मालवीय सीधी जिला कलेक्टर बने
ऋषभ गुप्ता कलेक्टर देवास बने
अंकिता अस्थाना मुरैना कलेक्टर बनी
रिजु बाफना नरसिंहपुर कलेक्टर बने
भव्य मित्तल बुरहानपुर कलेक्टर बनी
इलैया राजा बने इंदौर कलेक्टर
सौरव कुमार सुमन जबलपुर कलेक्टर बने
केपी त्रिपाठी उमरिया कलेक्टर बनाए गए
अरुण कुमार परमार सिंगरौली कलेक्टर बनाए गए
प्रियंक मिश्रा धार कलेक्टर बने
कैलाश वानखेड़े आगर मालवा कलेक्टर बने
अवि प्रसाद को कटनी कलेक्टर बनाया गया
शीतला पटले छिंदवाड़ा कलेक्टर बनी